Dark Mode
  • day 00 month 0000
RJD को झटका, तेज प्रताप यादव लड़ेंगे महुआ से चुनाव

RJD को झटका, तेज प्रताप यादव लड़ेंगे महुआ से चुनाव

बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ सामने आया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav ने यह साफ कर दिया है कि वे अब कभी भी राजद (RJD) में वापसी नहीं करेंगे। उनका यह बयान सीधे तौर पर आगामी Bihar Elections 2025 को प्रभावित कर सकता है।

 

राजनीति में नई राह की शुरुआत

Tej Pratap Yadav ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह निर्णय उन्होंने भगवान के सामने संकल्प लेकर किया है और इससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने साफ कर दिया कि माता-पिता का स्थान हमेशा पूजनीय रहेगा, लेकिन पार्टी यानी राजद से अब उनका कोई रिश्ता नहीं रहेगा। उन्होंने घोषणा की कि वे आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर मैदान में उतरेगी, लेकिन संकेत दिया कि "जन शक्ति" के बैनर तले उम्मीदवार पूरे बिहार में उतर सकते हैं।

 

शिक्षा होगी पहली प्राथमिकता

अपनी नई राजनीतिक दिशा और विचारधारा को बताते हुए Tej Pratap Yadav ने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता शिक्षा होगी। उनका मानना है कि सभी दलों की नींव शिक्षा पर ही आधारित होती है। उन्होंने कहा, “ब्लैक बोर्ड पर जब शिक्षक पढ़ाता है तभी बच्चे सीखते हैं कि कलम और धनुष का महत्व क्या है। शिक्षा ही हर बदलाव की असली कुंजी है।” इसी कारण उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह "ब्लैक बोर्ड" चुना है। यह घोषणा दर्शाती है कि उनकी राजनीति शिक्षा, रोजगार और युवाओं को सही दिशा देने पर केंद्रित होगी।

 

RJD को बड़ा झटका

तेज प्रताप के इस बयान को राजद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले से ही पार्टी के भीतर असहमति और नाराजगी की खबरें सामने आती रही हैं। अब उनके पूरी तरह अलग रास्ता चुनने से राजद के चुनावी समीकरण पर असर पड़ना तय है। खासकर तब, जब छोटे भाई तेजस्वी यादव पार्टी की कमान संभाले हुए हैं। ऐसे में Bihar Elections 2025 से पहले यह विकास राजद के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

 

जनता से सीधा जुड़ाव

Tej Pratap Yadav ने साफ कहा कि उनकी राजनीति जनता की समस्याओं के समाधान पर केंद्रित होगी। उन्होंने दोहराया कि शिक्षा, रोजगार और युवाओं के भविष्य को संवारना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। उनका मानना है कि जिस समाज में शिक्षा मजबूत होगी, वहीं से बेहतर राजनीति और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है।

 

तेज प्रताप यादव के इस बड़े ऐलान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। अब सबकी नजरें इस पर होंगी कि उनकी नई पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनता के बीच कितना असर डाल पाती है। उनके कदम से साफ है कि बिहार की राजनीति में आने वाले महीनों में नए समीकरण बन सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD में पारिवारिक बवाल, रोहिणी आचार्य भी हुई पार्टी से अलग ?

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?