
बिहार विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान
-
Renuka
- October 5, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) के नेतृत्व में चुनाव आयोग (Election Commission) की 16 सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंची है। बता दें कि इस दौरान टीम ने राज्य की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कई उच्चस्तरीय अधिकारियों और राजनीतिक दलों की बैठक में भाग लिया। वहीं पटना के एक होटल में हुई इन बैठकों में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं और चुनौतियों की समीक्षा की गई। माना जा रहा है कि इन बैठकों के बाद बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है।
राजनीतिक दलों की बैठक में मुद्दों पर सवाल
जानकारी के अनुसार राजनीतिक दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सहित कई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों ने हिस्सा लिया है। वहीं इन पार्टियों ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी दलों से सुझाव आमंत्रित किए और भरोसा दिलाया कि सभी सिफारिशों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। खास बात यह रही कि सभी दलों ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के सफल संचालन के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया ।
EC की बैठक में तैयारियों की समीक्षा
रविवार यानी आज चुनाव आयोग (Election Commission) की बैठक का दूसरा दिन है, इस दौरान आयोग लगातार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर तैयारियों जुटी हुई है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि EC एक के बाद एक अहम बैठक कर रही है। जानकारी के अनुसार दोपहर 12 से 1 बजे तक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ राज्य की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई। इन बैठकों में बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए आवश्यक सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी रणनीति
बता दें कि इन बैठकों के बाद आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी, जिसमें अब तक की तैयारियों और आगे की रणनीति पर जानकारी दी जाएगी । वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार स्पष्ट करेंगे कि बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा (Bihar Election Dates Announced) सही समय पर की जाएगी। हालांकि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य तैयारियों की जानकारी साझा करना है । कहा जा रहा है कि EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है।
बिहार की राजनीति में हलचल तेज
बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में इस समय काफी हलचल मची हुई है। सभी राजनीतिक दलों की बैठक और चुनाव आयोग की बैठक (Election Commission Meeting) इस बात का संकेत दे रही हैं कि चुनाव की घड़ी नजदीक है। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीखों का अब बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) और उनकी टीम की सक्रियता यह दर्शाती है कि इस बार चुनाव और भी अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित होंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..