
जापान में भूकंप के झटकों से हिला होन्शू द्वीप, लोगों में फैली दहशत
-
Renuka
- October 5, 2025
जापान (Japan) में भूकंप (Earthquake) एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है। बता दें कि शनिवार यानी 4 अक्टूबर की देर रात को होन्शू द्वीप में भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) इतने तेज रहे, कि आसपास की इमारतें तक हिलने लगीं। बता दें कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई। जापान में अक्सर भूकंप (Earthquake) आते रहते हैं, लेकिन इस बार के भूकंप के झटके काफी गहरे और व्यापक क्षेत्र में महसूस किए गए। वहीं स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग 11:45 बजे आए इस भूकंप का केंद्र होन्शू द्वीप (Honshu Island) के पूर्वी तट के पास समुद्र के भीतर स्थित था, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने भी की है।
50 किलोमीटर गहराई में भूकंप का केंद्र
बता दें कि NCS के अनुसार- इस भूकंप (Earthquake) का केंद्र समुद्र के भीतर 50 किलोमीटर की गहराई में था । इतनी गहराई पर आने वाले भूकंप के झटके अक्सर मध्यम से लेकर तेज श्रेणी में माने जाते हैं। वहीं NCS ने यह भी कहा कि- इस गहराई के चलते सतह पर भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) अपेक्षाकृत लंबे समय तक महसूस किए गए, लेकिन इसका सकारात्मक पहलू यह रहा कि सुनामी का कोई खतरा उत्पन्न नहीं हुआ। जापान में भूकंप (Japan earthquake) के इतिहास को देखते हुए यह राहत की बात है कि अब तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
EQ of M: 6.0, On: 04/10/2025 20:51:09 IST, Lat: 37.45 N, Long: 141.52 E, Depth: 50 Km, Location: Near East Coast of Honshu, Japan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 4, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/tYInT4jlwY
फुकुशिमा और मियागी प्रांत प्रभावित
होन्शू द्वीप में भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) मुख्य रूप से तटीय इलाकों में महसूस किए गए, जिनमें फुकुशिमा, मियागी और इवाते प्रांत प्रमुख रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- लोग घरों से घबराकर बाहर निकल आए और खुले स्थानों में जमा हो गए। भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) इतने तेज रहे कि लोगों ने खिड़कियों, दीवारों और फर्नीचर में कंपन साफ महसूस किया।
सुनामी की कोई चेतावनी नहीं
वहीं जापान के मौसम विभाग (JMA) और NCS दोनों ने पुष्टि की है कि इस जापान में भूकंप (Japan earthquake) के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। दोनों एजेंसियों ने यह स्पष्ट किया कि भले ही भूकंप का केंद्र समुद्र में था, लेकिन इसकी गहराई और टेक्टोनिक प्लेट्स की प्रकृति को देखते हुए सुनामी की संभावना बहुत कम आंकी गई। यह राहत की खबर है, क्योंकि अतीत में जापान को कई बार भूकंप के झटकों के बाद भारी सुनामी का सामना करना पड़ा है, जिससे गंभीर तबाही हुई ।
जापान में भूकंप एक संवेदनशील क्षेत्र
जापान में भूकंप (Japan earthquake) कोई नई बात नहीं है। देश Pacific Ring of Fire में स्थित है, जो एक अत्यंत सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में नियमित रूप से छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने पर भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) आते रहते हैं। NCS और जापान के विशेषज्ञों का मानना है कि- जापान की इमारतें आधुनिक भूकंप रोधी तकनीकों से तैयार की गई हैं। इसी कारण होन्शू द्वीप में भूकंप के झटकों के बावजूद जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया।
होन्शू द्वीप में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
होन्शू द्वीप में भूकंप (Honshu Earthquake) के झटकों ने कुछ देर के लिए दहशत जरूर फैलाई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसका कोई बड़ा परिणाम सामने नहीं आया। जापान की आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय हो गईं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं जापान में भूकंप के ये झटके यह याद दिलाते हैं कि प्राकृतिक आपदाएं किसी भी समय आ सकती हैं, लेकिन अगर तैयारी पुख्ता हो तो उनका असर कम किया जा सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2263)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (417)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..