Dark Mode
  • day 00 month 0000
फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप, कई इमारतें ढहीं, करीब 20 लोगों की मौत की खबर

फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप, कई इमारतें ढहीं, करीब 20 लोगों की मौत की खबर

फिलीपींस में मंगलवार देर रात एक शक्तिशाली 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। इस फिलीपींस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गईं और अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और ऑफिसों से बाहर भागने लगे और जगह-जगह अफरा-तफरी मच गई। यह भूकंप एक बड़ी फिलीपींस natural disaster बनकर सामने आया है, जिसने भारी तबाही मचाई।

 

जानकारी के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात आए इस Philippines Earthquake के झटकों से बोगो शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां की आबादी लगभग 90 हजार है और शहर का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है। सिर्फ बोगो में ही कम से कम 14 लोगों की मौत की खबर है। कई घर और पुरानी इमारतें पूरी तरह ढह गईं। यह भूकंप से तबाही का नजारा था, जिसमें लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी और बचाव दल लगातार राहत कार्य में जुटे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि इस फिलीपींस भूकंप से बिजली और संचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। झटकों की वजह से सड़कें टूट गईं और कई इलाके मलबे में बदल गए। बचाव दल लगातार मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि मृतकों की संख्या 60 से भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि अभी भी कई लोग लापता हैं। इस Philippines Earthquake ने हाल के वर्षों की सबसे बड़ी फिलीपींस natural disaster की तस्वीर खींच दी है।

 

भूकंप का केंद्र बोगो शहर से करीब 17 किमी दूर बताया जा रहा है। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर भागे, लेकिन कई लोग मलबे में दब गए। सैन रेमिगियो शहर में भी भारी नुकसान हुआ है, जहां तीन तटरक्षक, एक फायरकर्मी और एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत की खबर आई है। शहर के डिप्टी मेयर ने बताया कि जल आपूर्ति व्यवस्था ठप हो चुकी है और लोगों को पीने के पानी और भोजन की सख्त जरूरत है। इस भूकंप से तबाही ने पूरे इलाके में संकट खड़ा कर दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक एक फायरकर्मी ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि कंक्रीट की दीवारें और सड़कें तक टूट गईं। कई फायरकर्मी भी घायल हो गए। बोगो शहर की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस Philippines Earthquake के बाद अधिकारियों ने राहत कार्य और तेज कर दिए हैं। वहीं, सेबू प्रांत की गवर्नर ने कहा कि नुकसान का सही आकलन सुबह के बाद ही हो पाएगा, लेकिन हालात बहुत गंभीर हैं। यह फिलीपींस natural disaster फिलहाल हजारों लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।

 

फिलीपींस ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने भूकंप के बाद कुछ समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की थी। सेबू और आसपास के प्रांतों में 1 मीटर तक की लहरें उठने का खतरा जताया गया और लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की गई। हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हुई, लेकिन डर अब भी बना हुआ है। यह फिलीपींस भूकंप लोगों के लिए गहरी दहशत लेकर आया है और इसे हाल की सबसे बड़ी भूकंप से तबाही माना जा रहा है।

 

फिलीपींस प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" पर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की लगातार हलचल के कारण हमेशा भूकंप से तबाही और ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा बना रहता है। इससे पहले 2013 में बोहोल में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। अब यह नया Philippines Earthquake एक बार फिर लोगों को यह याद दिला रहा है कि देश हर समय इस तरह की फिलीपींस natural disaster की चपेट में आ सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?