
' कतर पर हमला किया तो बड़ी कार्रवाई...',ट्रंप ने नेतन्याहू को दी खुली चेतावनी
-
Anjali
- October 2, 2025
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। इस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए और साफ चेतावनी दी कि अगर किसी देश ने दोहा पर हमला किया तो अमेरिका तुरंत कार्रवाई करेगा। ट्रंप ने इस आदेश में स्पष्ट किया कि कतर की सुरक्षा और उसकी क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिका पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
जानकरी के मुताबिक इससे पहले, इजरायली पीएम नेतन्याहू को डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर कतर के पीएम से हुई माफी मंगवानी पड़ी। नेतन्याहू को दी खुली चेतावनी की बात इस घटना से जुड़ी है, क्योंकि इजरायल ने हाल ही में दोहा में हमास के नेताओं को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक किया था। ट्रंप ने कहा कि यह हमला अमेरिका और कतर दोनों के लिए गंभीर चुनौती है और भविष्य में किसी भी देश द्वारा दोहा पर हमला अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माना जाएगा।
कतर पर हमले का जवाब अमेरिका देगा
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर मिलकर कतर के लिए सुरक्षा योजना बनाएंगे। अगर दोहा पर किसी भी तरह का हमला होता है, तो अमेरिका और कतर मिलकर राजनयिक, आर्थिक और जरूरत पड़ने पर सैन्य कदम उठाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और कतर के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी हमले का तुरंत जवाब दिया जाएगा।
नेतन्याहू को माफी मंगवानी पड़ी
हाल ही में दोहा पर इजरायल के हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को डोनाल्ड ट्रंप की मांग पर कतर से माफी मंगानी पड़ी। इस हमले में गाजा के युद्ध समाप्त करने में मध्यस्थता कर रहे कतर को निशाना बनाया गया। नेतन्याहू को दी खुली चेतावनी इस बात की पुष्टि करती है कि अमेरिका कतर की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करेगा।
कतर की सुरक्षा पर ट्रंप की प्रतिबद्धता
डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका कतर की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। कतर में अमेरिकी सेना की मौजूदगी और दोनों देशों की दशकों पुरानी साझेदारी के मद्देनजर यह आदेश दिया गया। ट्रंप ने कहा कि कतर पर किसी भी सशस्त्र हमले को अमेरिका अपनी शांति और सुरक्षा के लिए खतरा मानेगा और इसकी तीव्र प्रतिक्रिया दी जाएगी।
दोहा पर हमला और उसकी पृष्ठभूमि
9 सितंबर को इजरायल ने दोहा में हमास के कुछ नेताओं को निशाना बनाया था। इस हमले में कुछ मौतें हुईं और कतर ने इसे 'एक देश का आतंक' करार दिया। अमेरिका और कतर दोनों ने इस हमले की निंदा की थी। इसके कुछ ही हफ्तों बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की सुरक्षा को लेकर यह एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया।
कूटनीतिक और सैन्य उपाय तय
जानकारी के अनुसार, इस आदेश में कहा गया है कि अगर कतर पर हमला होता है, तो अमेरिका तुरंत जवाब देगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले में राजनयिक, आर्थिक और सैन्य उपायों का समन्वय शामिल है। नेतन्याहू को दी खुली चेतावनी के माध्यम से यह संदेश साफ है कि अमेरिका कतर की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए किसी भी समझौते पर पीछे नहीं हटेगा। इस तरह, डोनाल्ड ट्रंप ने कतर को सुरक्षा की गारंटी दी और इजरायल को भी स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में दोहा पर कोई भी हमला अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा होगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..