
अनुकंपा नियुक्ति की डिजिटल पहल, बिहार सरकार की नई योजना से बदलेगा आश्रित परिवारों का भविष्य
-
Renuka
- September 26, 2025
बिहार (Bihar) में शासन-प्रशासन को और अधिक पारदर्शी व सरल बनाने की दिशा में सीएम नीतीश कुमार ने एक और अहम कदम उठाया है। वहीं बिहार सरकार (Bihar Government) की नई योजना के तहत अब अनुकंपा नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है । इसका उद्देश्य उन आश्रित परिवारों को त्वरित सहायता प्रदान करना है, जिनके परिवार के सरकारी सेवक की सेवा अवधि के दौरान असामयिक मृत्यु हो जाती है । बता दें कि 26 सितंबर, 2025 को सुबह 10 बजे इस नई प्रणाली के तहत विकसित पोर्टल "अनुकंपा नियुक्ति और निगरानी प्रणाली" को लॉन्च किया गया है। इस पहल को बिहार राजनीति (Bihar Politics) में एक महत्वपूर्ण डिजिटल सुधार के रूप में देखा जा रहा है।
क्या है यह अनुकंपा नियुक्ति पोर्टल ?
वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार- इस पोर्टल के माध्यम से अब मृतक सरकारी सेवक के योग्य आश्रित सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । आवेदन की स्थिति की निगरानी पोर्टल पर ही की जाएगी, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और समयबद्ध हो सके । बता दें कि इससे पहले तक अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन प्रत्यक्ष रूप से कार्यालयों में दिए जाते थे, जिससे देरी और अस्पष्टता की शिकायतें आती थीं । लेकिन अब 26 सितंबर के बाद केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे ।
राजस्व महाअभियान से जुड़ता यह कदम
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की यह डिजिटल पहल राजस्व महाअभियान से सीधे जुड़ी हुई है । बिहार सरकार का कहना है कि- यह सिर्फ एक तकनीकी बदलाव नहीं है, बल्कि लोगों के अधिकार और न्याय से जुड़ा एक संवेदनशील कदम है। इसके अलावा राजस्व महाअभियान के चौथे और पांचवें चरण की शुरुआत के साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी आवेदक को अनावश्यक भटकाव या देरी का सामना न करना पड़े । बिहार सरकार यह मानती है कि अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में तेजी से निर्णय लेना आश्रित परिवारों के लिए मानसिक और आर्थिक राहत दोनों प्रदान करता है ।
प्रशासनिक तैयारी पूरी
बिहार सरकार (Bihar Government) की नई योजना के तहत सभी जिलों और विभागों में नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। उनके लिए यूजर मैनुअल और प्रक्रिया प्रवाह चार्ट भी तैयार किया गया है, ताकि पोर्टल के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो । इसके अलावा 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से सभी नोडल पदाधिकारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिससे वे इस प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ और लागू कर सकें ।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रणनीतिक पहल
जानकारों का मानना हैं कि यह कदम केवल प्रशासनिक सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले यह सीएम नीतीश कुमार की छवि को सुदृढ़ करने वाली पहल है । वहीं बिहार राजनीति (Bihar Politics) में यह संदेश जा रहा है कि सरकार संवेदनशील मामलों पर त्वरित निर्णय ले रही है और डिजिटल गवर्नेंस को अपनाकर आम लोगों की समस्याएं कम कर रही है।
तकनीक से पारदर्शिता और भरोसा
बिहार सरकार (Bihar Government) की नई योजना, विशेषकर अनुकंपा नियुक्ति पोर्टल, राजस्व महाअभियान के तहत शासन को जवाबदेह और पारदर्शी बना रही है। यह पहल यह दिखाती है कि सीएम नीतीश कुमार की सरकार डिजिटल तकनीक के जरिए जनसंपर्क और आश्रित परिवारों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दे रही है ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..