Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bihar Election 2025: बीजेपी ने बनाई 19 नेताओं की प्रदेश चुनाव समिति, महाराष्ट्र के नेता भी शामिल

Bihar Election 2025: बीजेपी ने बनाई 19 नेताओं की प्रदेश चुनाव समिति, महाराष्ट्र के नेता भी शामिल

Bihar Election 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। मेनिफेस्टो कमेटी के गठन के बाद अब पार्टी ने प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। इस बार समिति में कुल 19 नेताओं को जगह दी गई है, जिनमें 15 सदस्य, 1 पदेन सदस्य और 3 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं। यह समिति आगामी Bihar assembly election 2025 के लिए रोडमैप तैयार करेगी।

 

बीजेपी 19 नेताओं की टीम में कौन-कौन शामिल?

घोषित सूची के अनुसार, बीजेपी 19 नेताओं की टीम में डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय, मंगल पांडेय, डॉ. संजय जायसवाल, भीखूभाई दलसानिया, रविशंकर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, जनक चमार और प्रेम रंजन पटेल को जगह दी गई है।

 

पदेन सदस्य के रूप में धर्मशिला गुप्ता को शामिल किया गया है। वहीं विशेष आमंत्रित सदस्यों में विनोद तावड़े, दीपक प्रकाश और नागेंद्र जी का नाम शामिल है। इस समिति का मकसद न केवल संगठनात्मक मजबूती है, बल्कि जमीनी स्तर तक चुनावी अभियान को प्रभावी बनाना भी है।

 

चुनाव अभियान समिति का गठन

Bihar Election 2025 को देखते हुए बीजेपी ने 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति भी बनाई है। इसमें केंद्रीय और राज्य स्तर के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और संगठन के वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं। इस समिति की कमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को सौंपी गई है।

 

पार्टी ने स्पष्ट किया है कि समिति का गठन करते समय सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। यही समिति बड़े नेताओं के बिहार दौरे, प्रचार कार्यक्रम और बूथ स्तर तक की रणनीति को लागू करने का काम करेगी।

 

रणनीति और फोकस

बीजेपी 19 नेताओं की टीम का मुख्य दायित्व चुनावी रणनीति तैयार करना और उसे प्रभावी ढंग से लागू करना होगा। इस बार पार्टी का फोकस “विकास और सुशासन” पर है। बीजेपी का कहना है कि उसका लक्ष्य एनडीए के साथ मिलकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।

 

Bihar assembly election 2025 को लेकर पार्टी का जोर यह भी है कि हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाए। साथ ही जनता तक केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम भी यही समिति करेगी।

 

महाराष्ट्र के नेताओं की भी एंट्री

दिलचस्प बात यह है कि इस बार समिति में महाराष्ट्र के नेताओं को भी शामिल किया गया है। इससे साफ है कि पार्टी बिहार के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी चुनावी प्रबंधन का अनुभव और संसाधन लेकर आना चाहती है।

 

Bihar Election 2025 बीजेपी के लिए बेहद अहम है, क्योंकि पार्टी राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। इसलिए हर स्तर पर संगठनात्मक संतुलन, जातीय समीकरण और विकास एजेंडे को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है।

 

स्पष्ट है कि बीजेपी 19 नेताओं की टीम और 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति के गठन के साथ ही पार्टी ने यह संदेश दे दिया है कि वह पूरी ताकत से Bihar assembly election 2025 की तैयारी में जुटी है। सामाजिक संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और संगठनात्मक मजबूती को आधार बनाकर बीजेपी इस बार नए सिरे से बिहार की जनता को साधने की कोशिश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें -  अति पिछड़ा वोट बैंक नहीं बल्कि पावर बैंक बनेगा’, बोले तेजस्वी यादव बिहार को दिलाएंगे RESPECT

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Q1. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कितने नेताओं की प्रदेश चुनाव समिति बनाई है?
Ans. बीजेपी ने कुल बीजेपी 19 नेताओं की टीम बनाई है, जिसमें 15 सदस्य, 1 पदेन सदस्य और 3 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं।

 

Q2. इस प्रदेश चुनाव समिति में किन बड़े नेताओं को शामिल किया गया है?
Ans. इसमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय और रविशंकर प्रसाद जैसे नेता शामिल हैं।

 

Q3. क्या बिहार चुनाव 2025 के लिए कोई और समिति भी बनाई गई है?
Ans. हां, बीजेपी ने 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति भी गठित की है, जो प्रचार रणनीति और कार्यक्रमों को संभालेगी।

 

Q4. इस बार बीजेपी का मुख्य फोकस क्या रहने वाला है?
Ans. पार्टी ने साफ किया है कि Bihar assembly election 2025 में उसका मुख्य फोकस “विकास और सुशासन” रहेगा।

 

Q5. बीजेपी की इस समिति में महाराष्ट्र के नेता क्यों शामिल किए गए हैं?
Ans. महाराष्ट्र के नेताओं को शामिल करने का मकसद चुनावी प्रबंधन और संगठनात्मक अनुभव का लाभ उठाना है।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?