Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार की महिलाओं को मिला तोहफ़ा: खाते में आए 10 हज़ार, मोदी बोले- नीतीश और नरेंद्र आपके भाई

बिहार की महिलाओं को मिला तोहफ़ा: खाते में आए 10 हज़ार, मोदी बोले- नीतीश और नरेंद्र आपके भाई


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक के एक बाद नई योजनाएं लाई है। इसी सिलसिलेवार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आज शुभारम्भ हुआ। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 75 लाख मह‍िलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में भेजे हैं। आज पीएम वीड‍ियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंंग के माध्‍यम से बिहार महिलाओं को संबोधन दिया।

 

बिहार महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये से महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत आगे चलकर 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी बिहार सरकार से मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक इस योजना के लिए 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने फॉर्म भरे हैं।

 

बिहार महिलाओं को बड़ी सौगात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप सबका आशीर्वाद, हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'

 

बिहार महिलाओं के खाते में 10 हजार की सौगात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "नवरात्रि के इस पावन पर्व में आप सबका आर्शीवाद हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आज आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है। इस योजना से अब तक 75 लाख बहने जुड़ चुकी हैं, अभी एक साथ इन बहनों के खाते में 10,000-10,000 रुपए भेजे गए हैं।

 

बिहार महिला कल्याण योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा -जब यह प्रक्रिया चल रही थी, तब मैं सोच रहा था कि आज नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की बहनों-बेटियों के लिए कितना बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जब कोई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार करती है, तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं और समाज में उसका सम्मान और भी बढ़ जाता है। उदाहरण के लिए, उज्ज्वला योजना से कितना बड़ा बदलाव आया है, ये आज पूरी दुनिया देख रही है. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?