
भारत की 05 अक्टूबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें
-
Renuka
- October 5, 2025
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ITI टॉपर्स को सम्मानित किया और कौशल दीक्षांत समारोह 2025 में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े।
- छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बस्तर दशहरा के 'मुरिया दरबार' में शिरकत की। उन्होंने कहा कि बस्तर अब नक्सल हिंसा को पीछे छोड़ अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रहा है।
- जम्मू में भाजपा ने 2021 से खाली पड़ी जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हेतु कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मतदान 24 अक्टूबर को किए जाएंगे । पार्टी के इस फैसले से आगामी चुनाव की तैयारियां तेज है।
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लक्ष्मी नगर क्षेत्र में यमुना नदी का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने नदी की सफाई और सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। यह निरीक्षण पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान में अहम माना जा रहा है।
- गुजरात बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदीश विश्वकर्मा का आधिकारिक तौर पर पदभार ग्रहण किया गया, जिसमें संगठन मंत्री रत्नाकरजी, भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे। यह पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनाव तैयारियों को लेकर अहम माना जा रहा है।
- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद सीएम मोहन यादव ने Coldrif कफ सिरप पर पूरे राज्य में बैन लगा दिया। वहीं राजस्थान और तमिलनाडु के बाद MP सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कफ सिरप की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी है।
- जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची को अपना नया नेता चुना है, जिससे वे जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी । उन्होंने पार्टी के अंतर-दलीय मतदान में कृषि मंत्री शिंजिरो कोइजुमी को हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की ।
- भुवनेश्वर में भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि 26/11 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई न करने का निर्देश सोनिया गांधी ने दिया था, जिससे भारत कमजोर पड़ा । पात्रा ने आरोप लगाया कि यह फैसला गैरकानूनी और असंवैधानिक था।
- देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया, जिसमें 28 राज्यों की बालक और 24 राज्यों की बालिका टीमों के करीब 1 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों के कौशल विकास और खेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई।
- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नई दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने नड्डा के मार्गदर्शन को सेवा में प्रेरणा बताया।
- टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अहमदाबाद में खेले गए मैच में जडेजा ने 4 और सिराज ने 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%