Dark Mode
  • day 00 month 0000
बदल गया बैंक चेक क्लियरेंस का नियम: अब चेक क्लियरेंस में नहीं लगेगा ज्यादा वक्त

बदल गया बैंक चेक क्लियरेंस का नियम: अब चेक क्लियरेंस में नहीं लगेगा ज्यादा वक्त

आज 4 अक्टूबर, 2025 से बैंकिंग सिस्टम में बैंक चेक क्लियरेंस (check clearance) को लेकर बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। चेक क्लियरेंस 2025 अपडेट में आरबीआई के नए फास्ट चेक क्लियरेंस सिस्टम के तहत,चेक जमा कराने पर पैसे उसी दिन खातों में जमा हो जाएगा। पहले चेक क्लियर होने में कम से कम 1-2 दिनों का समय लगता था।

 

RBI का बड़ा फैसला


बैंक चेक क्लियरेंस नया नियम में अब RBI नई व्यवस्था के तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जो भी चेक जमा होंगे, उनकी इमेज और डेटा तुरंत स्कैन करके क्लियरिंग हाउस को भेजी जाएगी। उसे शाम 7 बजे तक चेक कंफर्म करना होगा। अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देता है, तो चेक को ऑटोमैटिक क्लियर मान लिया जाएगा।

 

CTS सिस्टम से तेज़ और सुरक्षित हुआ चेक क्लियरेंस


चेक क्लियरेंस 2025 अपडेट में सीटीएस चेक क्लियरेंस इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस जरिए चेक को भौतिक रूप से लाने-ले जाने की व्यवस्था को समाप्त करती है। ये प्रोसेस क्लियरेंस प्रोसेस को तेज करता है और सुरक्षा बढ़ाता है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंकों ने 4 अक्टूबर से एक ही दिन में चेक क्लियर होने की जानकारी अपने ग्राहकों को दी है।

 

बड़े शहरों में लागू हुआ नया बैंकिंग नियम


जानकारी के मुताबिक, बैंकिंग नियमों में बदलाव की नई व्यवस्था की शुरुआत में बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई के क्लियरिंग ग्रिड पर लागू होगी, फिर देशभर में इस नियम को लागू किया जाएगा। इससे बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता में सुधार होगा और चेक भुगतान अनुभव कहीं अधिक सहज बन जाएगा।

 

कम समय में होगा निपटान


RBI चेक क्लियरेंस नियम में रिजर्व बैंक ने पिछले महीने सीटीएस में निरंतर समाशोधन और प्राप्ति पर निपटान की शुरुआत के लिए एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें पहले चरण में 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बैंक को शाम 7 बजे तक पुष्टि का समय रहेगा। दूसरे चरण में 3 जनवरी 2026 से बैंक को चेक कंफर्म करने के लिए केवल 3 घंटे का समय मिलेगा। अगर सुबह 10 बजे चेक भेजा गया है, तो दोपहर 2 बजे तक इसे क्लियर करना पड़ेगा। जिससे क्लियरेंस और भी तेज हो जाएग।

इस परिवर्तन से ग्राहक और व्यवसाय दोनों को फायदा होगा और लेन-देन की अनिश्चितता कम होगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?