Dark Mode
  • day 00 month 0000
अति पिछड़ा वोट बैंक नहीं बल्कि पावर बैंक बनेगा’, बोले तेजस्वी यादव बिहार को दिलाएंगे RESPECT

अति पिछड़ा वोट बैंक नहीं बल्कि पावर बैंक बनेगा’, बोले तेजस्वी यादव बिहार को दिलाएंगे RESPECT

आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में आयोजित कर्पूरी अति पिछड़ा अधिकार संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर सीधा हमला बोला और दावा किया कि अब समय बदल चुका है। उन्होंने कहा कि अब बिहार को नई सोच और नई रफ्तार के साथ आगे बढ़ना है।

 

नीतीश कुमार पर हमला

कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब बिहार चलाने के योग्य नहीं रह गए हैं। उम्र और सोच दोनों के कारण अब वे राज्य को तेज गति से विकास की राह पर नहीं ले जा सकते। उन्होंने कहा कि “अब बिहार को नया रास्ता चाहिए, नई सोच चाहिए और यही सोच हम लेकर आए हैं। हमें नया बिहार बनाना है।”

 

यादव ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने वर्षों तक अति पिछड़ा वोट बैंक को सिर्फ छलने का काम किया। वोट लेकर उन्हें भुला दिया गया, लेकिन जब आरजेडी की सरकार बनेगी तो यही वर्ग केवल वोट बैंक नहीं रहेगा, बल्कि “पावर बैंक” बनकर बिहार की राजनीति और विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

 

‘अति पिछड़ा वोट बैंक’ से ‘पावर बैंक’ तक

कर्पूरी अति पिछड़ा अधिकार संवाद में आरजेडी नेता ने साफ कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय में समाज के सबसे कमजोर वर्गों को सम्मान मिला। उन्होंने बताया कि पहले अति पिछड़ा वोट बैंक को केवल पीछे बैठाया जाता था, लेकिन लालू यादव ने उन्हें आगे लाकर समाज में बराबरी दिलाई।

 

तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि आरजेडी की सरकार बनने पर अति पिछड़ा समाज अब सिर्फ चुनावी गणित तक सीमित नहीं रहेगा। उन्हें अधिकार, सम्मान और राजनीतिक हिस्सेदारी दी जाएगी। यही वर्ग राज्य के विकास में पावर बैंक की तरह काम करेगा।

 

RESPECT का नया फॉर्मूला

अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए RESPECT का एक नया विजन रखा। उन्होंने कहा कि बिहार को असली रिस्पेक्ट तभी मिलेगा जब राज्य के युवाओं और समाज के सभी वर्गों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

 

उन्होंने RESPECT का मतलब समझाया:

  • R – रोजगार (Employment)
  • E – एजुकेशन (Education)
  • S – स्वास्थ्य (Health Services)
  • P – पलायन मुक्त (No Migration)
  • E – इक्वलिटी (Equality)
  • C – क्राइम मुक्त (Crime Free)
  • T – टेक्नोलॉजी और टूरिज्म (Technology & Tourism)

 

तेजस्वी ने वादा किया कि आरजेडी की सरकार बनने पर इन सभी बिंदुओं पर काम होगा।

 

बिहार चुनाव 2025 पर नजर

आरजेडी नेता का यह बयान स्पष्ट रूप से बिहार चुनाव 2025 को ध्यान में रखकर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता सही समय पर सही फैसला करेगी। जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग इस संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, उससे साफ है कि मौजूदा सरकार के दिन अब पूरे हो चुके हैं।

 

तेजस्वी ने दावा किया कि आने वाले बिहार चुनाव 2025 में जनता एनडीए को सत्ता से बाहर करेगी और आरजेडी को मौका देगी। उन्होंने कहा कि बिहार को असली विकास, शिक्षा, रोजगार और सम्मान दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

 

कर्पूरी ठाकुर की विरासत का हवाला

भाषण में तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने सबसे पहले पिछड़े समाज के लिए आरक्षण लागू किया था। उस समय केंद्र में बैठे नेताओं ने उन्हें खूब गालियां दीं, लेकिन आज वही लोग उनकी नीतियों का फायदा उठा रहे हैं।

 

तेजस्वी ने मांग की कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनी तो 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का काम करेगी। साथ ही बीजेपी पर हमला करते हुए उन्हें “आरक्षण चोर पार्टी” करार दिया।

 

पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में आरजेडी नेता ने साफ संकेत दिया कि उनका फोकस अब अति पिछड़ा वोट बैंक को सिर्फ चुनावी राजनीति का हिस्सा बनाना नहीं है, बल्कि उन्हें पावर बैंक में बदलना है। नीतीश कुमार की नीतियों को विफल बताते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि वे बदलाव का साथ दें।

 

स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव ने अपने विजन और RESPECT फॉर्मूले के जरिए सीधे तौर पर जनता को साधने की कोशिश की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता उनका यह संदेश किस तरह स्वीकार करती है और आने वाले बिहार चुनाव 2025 में क्या फैसला सुनाती है।

 

यह भी पढ़ें - बिहार की महिलाओं को मिला तोहफ़ा: खाते में आए 10 हज़ार, मोदी बोले- नीतीश और नरेंद्र आपके भाई

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?