
तेजस्वी यादव के खिलाफ AIMIM कार्यकर्ता ने गाड़ी से कुचलने का लगाया आरोप
-
Manjushree
- September 23, 2025
बिहार के राजद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरजेडी नेता के खिलाफ AIMIM के एक कार्यकर्ता ने दरभंगा के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। AIMIM कार्यकर्ता का आरोप है कि तेजस्वी यादव के कहने पर ड्राइवर ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।
गाड़ी से कुचलने का आरोप के मामले में AIMIM कार्यकर्ता अख्तर शहंशाह ने तेजस्वी यादव व पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अशरफ अली फातमी पर प्राथमिकी दर्ज के लिए दरभंगा के बिरौल थाने में आवेदन दिया है।
दरसअल, तेजस्वी यादव पर AIMIM कार्यकर्ता द्वारा गाड़ी से कुचलने के आरोप को लेकर अख्तर शहंशाह ने दरभंगा जिले के बिरौल थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 19 सितंबर 2025 को तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा सहरसा से समस्तीपुर जाने के क्रम में बिरौल के स्टेट हाईवे 17 से गुजरे थे। इस दौरान हाटीकोटी के पास शाम करीब 5 बजे अख्तर शहंशाह अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे।
आवेदन में अख्तर शहंशाह ने आगे बताया है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुस्लिम समाज के हक-अधिकार को लेकर AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने की मांग रख रहे थे। तेजस्वी यादव ने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि इसके ऊपर से गाड़ी चला दो। इसके बाद ड्राइवर ने मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे मेरा दायां पैर फ्रैक्चर हो गया, तथा सर और शरीर पर भी चोटें आईं।
इसके अलावा AIMIM कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि दरभंगा के रहने वाले अली अशरफ फातमी ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया कि “इसे मारपीट कर यहाँ से भगा दो।” आरोप है कि आदेश के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट, धक्का-मुक्की की और धमकी दी कि “तेजस्वी जी के अधिकार यात्रा में आकर अच्छा नहीं किया।”
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
.
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2263)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (417)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..