Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार से तीन राज्यों के लिए अमृत भारत ट्रेनें शुरू, जानें रूट की पूरी जानकारी

बिहार से तीन राज्यों के लिए अमृत भारत ट्रेनें शुरू, जानें रूट की पूरी जानकारी

बिहार चुनाव से पहले यानी दिवाली और छठ से पहले रेलवे ने बिहार(Bihar) को नई सौगात देने का ऐलान किया है। पटना जंक्शन से सात नई ट्रेनों की शुरुआत होगी। जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं।

 

नई ट्रेन सेवा बिहार में 3 अमृत भारत ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, "बिहार की रेल कनेक्टिविटी को मिला नया विस्तार। आज बिहारवासियों को 7 नई ट्रेनों की सौगात मिली है जिसमें 3 अमृत भारत ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। नई ट्रेनों के परिचालन से प्रदेशवासियों को आसान, तेज और सुविधाजनक सफर की सुविधा मिलेगी।"

 

नई ट्रेन सेवा बिहार से राजस्थान, बिहार से हैदराबाद और बिहार से दिल्ली के लिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं। इन ट्रेनों में दरभंगा से अजमेर (राजस्थान) के लिए, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद (तेलंगाना) के लिए और छपरा से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

 

बिहार अमृत भारत ट्रेन पहले से ही आम और मिडिल क्लास यात्रियों के लिए खास है। बिहार से तीन राज्यों के लिए ट्रेनों की शुरुआत से बिहार से राजस्थान, तेलंगाना और दिल्ली तक का सफर यात्रियों के लिए सुगम हो जायेगा।

 

बिहार अमृत भारत की रूट जानकारी


1. ट्रेन नंबर 15293/15294 – मुजफ्फरपुर–चारलापल्ली–मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलेगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर–चारलापल्ली की दूरी लगभग 37 घंटे 10 मिनट में तय करेगी। यह एक्सप्रेस हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्ते चलायी जाएगी।

 

2. ट्रेन नंबर 19623/19624 – मदार–दरभंगा–मदार अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलेगी और बिहार से राजस्थान ट्रेन मदार–दरभंगा की दूरी लगभग 27 घंटे 30 मिनट में तय करेगी.यह एक्सप्रेस कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

 

3. ट्रेन नंबर 15133/15134 – छपरा–आनंद विहार–छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी और बिहार से दिल्ली तक ट्रेन छपरा–आनंद विहार की दूरी लगभग 24 घंटे 10 मिनट में पूरी होगी। यह एक्सप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानुपर के रास्ते चलायी जाएगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?