
बिहार से तीन राज्यों के लिए अमृत भारत ट्रेनें शुरू, जानें रूट की पूरी जानकारी
-
Manjushree
- September 29, 2025
बिहार चुनाव से पहले यानी दिवाली और छठ से पहले रेलवे ने बिहार(Bihar) को नई सौगात देने का ऐलान किया है। पटना जंक्शन से सात नई ट्रेनों की शुरुआत होगी। जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
नई ट्रेन सेवा बिहार में 3 अमृत भारत ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, "बिहार की रेल कनेक्टिविटी को मिला नया विस्तार। आज बिहारवासियों को 7 नई ट्रेनों की सौगात मिली है जिसमें 3 अमृत भारत ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। नई ट्रेनों के परिचालन से प्रदेशवासियों को आसान, तेज और सुविधाजनक सफर की सुविधा मिलेगी।"
नई ट्रेन सेवा बिहार से राजस्थान, बिहार से हैदराबाद और बिहार से दिल्ली के लिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं। इन ट्रेनों में दरभंगा से अजमेर (राजस्थान) के लिए, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद (तेलंगाना) के लिए और छपरा से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
बिहार अमृत भारत ट्रेन पहले से ही आम और मिडिल क्लास यात्रियों के लिए खास है। बिहार से तीन राज्यों के लिए ट्रेनों की शुरुआत से बिहार से राजस्थान, तेलंगाना और दिल्ली तक का सफर यात्रियों के लिए सुगम हो जायेगा।
बिहार अमृत भारत की रूट जानकारी
1. ट्रेन नंबर 15293/15294 – मुजफ्फरपुर–चारलापल्ली–मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलेगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर–चारलापल्ली की दूरी लगभग 37 घंटे 10 मिनट में तय करेगी। यह एक्सप्रेस हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्ते चलायी जाएगी।
2. ट्रेन नंबर 19623/19624 – मदार–दरभंगा–मदार अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलेगी और बिहार से राजस्थान ट्रेन मदार–दरभंगा की दूरी लगभग 27 घंटे 30 मिनट में तय करेगी.यह एक्सप्रेस कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
3. ट्रेन नंबर 15133/15134 – छपरा–आनंद विहार–छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी और बिहार से दिल्ली तक ट्रेन छपरा–आनंद विहार की दूरी लगभग 24 घंटे 10 मिनट में पूरी होगी। यह एक्सप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानुपर के रास्ते चलायी जाएगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..