Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमित शाह आज बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता मंदिर की रखी आधारशिला

अमित शाह आज बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता मंदिर की रखी आधारशिला

बिहार (Bihar) में धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार के दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) के पवित्र पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ सीतामढ़ी (Sitamarhi) से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे। जो कि राज्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम भी माना जा रहा है। बिहार (Bihar) की धार्मिक चेतना, बीजेपी की सांस्कृतिक नीति और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अमित शाह करेंगे मंदिर का शिलान्यास

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) के पुनौराधाम स्थित माता जानकी की जन्मस्थली पर बनने वाले भव्य मंदिर का शिलान्यास शुक्रवार यानी अमित शाह (Amit Shah) बड़े ही वैदिक रीति-रिवाजों के साथ करेंगे । इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भूमि पूजन और शिला-पूजन भी करेंगे और सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं भव्य आयोजन के लिए सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
बताया जा रहा है कि यह पुनौरा धाम मंदिर परिसर कुल 67 एकड़ भूमि में बनेगा और इसका निर्माण कार्य 11 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी निगरानी बिहार (Bihar) राज्य पर्यटन विकास निगम करेगा। शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य को तेजी से शुरू करने की योजना है।

अमित शाह की सोशल मीडिया पोस्ट

अमित शाह (Amit Shah) ने शिलान्यास कार्यक्रम के पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। अमित शाह ने लिखा- “बिहार (Bihar), विशेष रूप से मिथिलांचल के लिए कल का दिन सौभाग्य का होगा जब सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि पर एक विशाल मंदिर परिसर की योजना की आधारशिला रखी जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि इसी अवसर पर वे सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं के लिए बेहतर संपर्क साधन उपलब्ध कराएगी।


क्या है इस मंदिर निर्माण की विशेषताएं

बता दें कि मंदिर परिसर में 151 फीट ऊंचा मुख्य मंदिर, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, यात्री अतिथि गृह, माता जानकी कुंड घाट, भंडारा स्थल, मंदिर प्रवेश द्वार, यज्ञ एवं अनुष्ठान मंडप, म्यूजियम, पुस्तकालय, मिथिला हाट, फूड कोर्ट, डॉरमेट्री भवन और कैफेटेरिया जैसी तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पहले से मौजूद मां जानकी कुंड का भी भव्य सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी उपस्थित रहेंगे, जो संत समाज के साथ मंच पर विराजमान रहे। यह दृश्य इस कार्यक्रम की भव्यता को दर्शाता है, जिसमें धर्म, राजनीति और जनभावनाएं एक साथ समाहित हुईं।


बीजेपी की रणनीति और बिहार विधानसभा चुनाव

जानकारों का मानना है कि राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो बीजेपी (BJP) इस परियोजना के माध्यम से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए जनसमर्थन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। धार्मिक आस्था के साथ-साथ विकास और पर्यटन को जोड़ने की यह रणनीति, खासकर मिथिला क्षेत्र में, पार्टी (BJP) को नई ऊर्जा प्रदान कर सकती है। इसी के साथ कहा जा रहा है कि अमित शाह (Amit Shah) का बिहार दौरा बीजेपी (BJP) के लिए न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास की पक्षधर है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और विस्तार की दिशा में भी गंभीरता से प्रयासरत है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?