
पिछले दौरे भुलाकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
-
Ashish
- January 22, 2025
भारतीय टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम का पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बुधवार को इंग्लैंड से होगा। इस मैच से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में मामला पूरी तरह से फिट दिख रहा है, लेकिन मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव को माथापच्ची करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं पहले टी20 मैच के लिए कैसी होगी सकती है प्लेइंग इलेवन।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर धुआंधार बैटिंग करने वाले तिलक वर्मा का मैदान पर उतरना तय है। तिलक का हालिया फॉर्म इस इस नंबर पर शानदार रहा है। ऐसे में टॉप के तीन पोजीशन के लिए संजू, अभिषेक और तिलक वर्मा के लिए पूरी तरह से फिक्स अगर इनमें कोई चोटिल नहीं होता है तो।
ये भी पढ़े:- कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत इंग्लैंड के मुकाबले
मध्यक्रम में सूर्या को करनी होगी माथापच्ची
वहीं चौथे नंबर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इसके अलावा पांचवें नंबर के लिए रिंकू सिंह की जगह भी तय मानी जा रही है जबकि हार्दिक पांड्या छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। सातवें स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। वहीं स्क्वाड में नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है। नीतीश का हालिया फॉर्म जबरदस्त रहा है। इस कारण उनका खेलना भी लगभग तय है। इसके अलावा निचले क्रम की बात की जाए बॉलिंग में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को स्पिनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में देखा जाएगा।

शमी ने वनडे विश्व कप में किया था प्रभावित
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे जो अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों के लिए खुद को आंकने का सुनहरा मौका है। शमी वनडे विश्व कप 2023 में चार मैचों से बाहर रहने के बावजूद भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 विकेट लिए थे। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन देकर सात विकेट चटकाए थे। वह टी20 क्रिकेट में कुल 24 विकेट ले चुके हैं और इसमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..