Dark Mode
  • day 00 month 0000
Shreyas Iyer Update: सूर्यकुमार यादव ने दी हेल्थ की बड़ी जानकारी, बोले– ‘वो अब मेरे मैसेज का जवाब दे रहे हैं’

Shreyas Iyer Update: सूर्यकुमार यादव ने दी हेल्थ की बड़ी जानकारी, बोले– ‘वो अब मेरे मैसेज का जवाब दे रहे हैं’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में Shreyas Iyer के चोटिल होने के बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। ताजा श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट के मुताबिक, अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें ICU से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया हाल, जिससे फैंस को राहत की खबर मिली है।

 

कैच लेते वक्त लगी गंभीर चोट, ICU में भर्ती रहे अय्यर

 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे वनडे मैच के दौरान Shreyas Iyer एलेक्स कैरी का कैच लेते वक्त बुरी तरह गिर पड़े। इस हादसे में उनकी पसलियों और प्लीहा (Spleen) में चोट आई। शुरुआती जांच के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पाया कि चोट आंतरिक रक्तस्राव से जुड़ी है, जिसके चलते उन्हें ICU में भर्ती किया गया। हालांकि अब श्रेयस अय्यर की तबीयत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

 

सूर्यकुमार यादव का बयान: "वो अब मेरे मैसेज का जवाब दे रहे हैं"

 

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बयान के अनुसार, “जब मुझे पता चला कि Shreyas Iyer चोटिल हो गए हैं, तो मैंने तुरंत फिजियो से बात की। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। पिछले दो दिनों से मेरी अय्यर से बात हो रही है और वह मेरे मैसेज का जवाब दे रहे हैं। इस बयान ने फैंस को राहत दी है। श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और स्थिति में सुधार दिख रहा है।

 

श्रेयस अय्यर ICU से बाहर, हालत स्थिर

 

सूत्रों के अनुसार, अब Shreyas Iyer को ICU से निकालकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वे सिडनी के अस्पताल में निगरानी में हैं। सूर्यकुमार यादव ने बताया हाल कि डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। श्रेयस अय्यर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें भारत लौटने की अनुमति मिल सकती है।

 

क्या है प्लीहा (Spleen) की चोट, और क्यों होती है खतरनाक?

 

डॉक्टरों के मुताबिक, Shreyas Iyer की चोट प्लीहा में आई है, जो शरीर का बेहद संवेदनशील अंग होता है। प्लीहा शरीर से पुराने लाल रक्त कोशिकाओं को निकालती है और इंफेक्शन से बचाती है। इस हिस्से में चोट लगने से आंतरिक रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट के अनुसार, उनके मामले में स्थिति नियंत्रण में है और किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी।

 

BCCI ने जारी किया मेडिकल अपडेट

 

BCCI ने सोमवार को Shreyas Iyer की स्थिति पर बयान जारी करते हुए बताया कि खिलाड़ी की पसलियों और प्लीहा में चोट आई है, लेकिन अब वे स्थिर हैं। श्रेयस अय्यर रिकवरी प्रक्रिया के तहत उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा। बोर्ड की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के डॉक्टरों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रख रही है।

 

सूर्यकुमार यादव ने दी उम्मीद – “सीरीज खत्म होते ही हम उन्हें भारत ले जाएंगे”

 

सूर्यकुमार यादव बयान में उन्होंने कहा, “अय्यर एक रेयर टैलेंट हैं। जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन भगवान की कृपा से अब सब ठीक है। सीरीज खत्म होते ही हम उन्हें भारत वापस ले जाएंगे। फैंस के लिए यह राहत की खबर है कि श्रेयस अय्यर की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है।

 

श्रेयस अय्यर रिकवरी में कितना वक्त लगेगा?

 

डॉक्टरों के अनुसार, Shreyas Iyer को पूरी तरह स्वस्थ होने में 6 से 12 हफ्ते लग सकते हैं। इस दौरान उन्हें किसी भी फिजिकल एक्टिविटी या क्रिकेट से दूर रहना होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर स्थिति स्थिर रहती है, तो आने वाले महीनों में वे फिर से मैदान पर लौट सकते हैं।

 

फैंस के लिए राहत की खबर

 

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया हाल और कहा कि अब Shreyas Iyer बेहतर महसूस कर रहे हैं, डॉक्टर उनके साथ हैं और वे जल्द ही रिकवरी पूरी करेंगे। फिलहाल श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट यही है कि वे खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में सामान्य वार्ड में हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?