क्या कोहली 0-0 के बाद रिटायर होंगे? गावस्कर ने अफवाहों को किया खारिज
-
Chhavi
- October 24, 2025
कोहली 0-0 आउट: क्या रिटायरमेंट की अफवाहें सही हैं?
एडिलेड में खेली गई दूसरी वनडे में विराट कोहली 0-0 आउट होने के बाद जब दर्शकों की ओर gloves दिखाकर अलविदा कह रहे थे, तो सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की अफवाहें फैल गईं। इस घटना ने फैंस के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या विराट कोहली अब क्रिकेट से रिटायर होने वाले हैं। लेकिन सुनील गावस्कर कोहली की इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कह चुके हैं कि यह केवल दर्शकों के प्यार और सम्मान का जवाब था, न कि किसी अंतिम अलविदा का संकेत। गावस्कर ने कहा कि कोहली ने अपने करियर में हजारों रन बनाए हैं, 52 ODI शतक और 32 टेस्ट शतक किए हैं, इसलिए दो नाकामियों के बाद किसी भी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए मजबूर करना सही नहीं है। कोहली 0-0 आउट होने की यह स्थिति उनकी पूरी करियर को नहीं परिभाषित कर सकती। गावस्कर ने फैंस को भरोसा दिलाया कि कोहली निश्चित रूप से सिडनी में शानदार वापसी करेंगे और उनका अंत किसी भी तरह के ज़ीरो से नहीं बल्कि एक शानदार पारी के साथ होगा।
विराट कोहली रिटायरमेंट की अफवाहें अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं। सुनील गावस्कर कोहली ने कहा कि कोहली ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो दो खराब पारियों के बाद मैदान छोड़ दें। उन्होंने यह भी बताया कि एडिलेड में जो तालियां मिलीं, वे ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की तरफ से थीं, जिन्होंने उनके खेल के जज़्बे और योगदान को सराहा। कोहली का यह इशारा केवल उनके प्रति सम्मान का था, न कि कोई रिटायरमेंट सिग्नल। कोहली रिटायर होंगे जैसी अफवाहों को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। कोहली का मकसद अपने करियर को शानदार तरीके से खत्म करना है, और यह संभवत: 2027 ODI वर्ल्ड कप तक देखा जा सकेगा।
सुनील गावस्कर कोहली की भविष्य की योजना पर विश्वास जताते हैं
सुनील गावस्कर कोहली ने यह भी स्पष्ट किया कि कोहली अभी भी कई महत्वपूर्ण मैच खेलेंगे और उनके पास अभी भी क्रिकेट के कई साल बाकी हैं। कोहली 0-0 आउट होने के बावजूद एक बड़े टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। गावस्कर ने कहा कि सिडनी में फैंस को एक शानदार पारी देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि विराट कोहली रिटायर होंगे इस तरह के अफवाहों से प्रभावित नहीं होंगे और हमेशा की तरह अपना खेल जारी रखेंगे। कोहली रिटायरमेंट के लिए जल्दबाजी नहीं करेंगे और उनका ध्यान अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर है।
गावस्कर ने कोहली के करियर और उनकी उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की असफलताएं किसी भी महान खिलाड़ी को परिभाषित नहीं करतीं। सुनील गावस्कर कोहली ने फैंस से अपील की कि वे अफवाहों में न आएं और कोहली के खेल और समर्पण का सम्मान करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली अपने करियर का अंत ऊँचाई पर करना चाहते हैं और आने वाले मैचों में उनका प्रदर्शन इस बात को साबित करेगा। कोहली रिटायर होंगे जैसी खबरों से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका फोकस अब भी क्रिकेट और अपनी टीम के लिए योगदान देने पर है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..