कैच लेते वक्त घायल हुए श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती
-
Anjali
- October 27, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान कैच पकड़ते समय उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। Shreyas Iyer injury की वजह से अब उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें डॉक्टरों की सख्त निगरानी में रखा गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि Shreyas Iyer की पसलियों में लगी चोट की वजह से उनके शरीर में आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सिडनी वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा था। यह कैच उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट से दौड़कर लिया, लेकिन गिरते वक्त उनका शरीर जोर से जमीन से टकराया और उनकी बाईं पसलियों पर गहरी चोट आई। उस समय Shreyas Iyer injury के बाद वह ड्रेसिंग रूम लौटे, लेकिन दर्द और सांस लेने में दिक्कत बढ़ने लगी। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में ब्लीडिंग पाई गई और उनकी हालत को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया।
सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती होने के बाद उन्हें 2 से 7 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, “ब्लीडिंग की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा था, इसलिए डॉक्टरों ने कोई जोखिम नहीं लिया और तुरंत Shreyas Iyer को ICU में भर्ती किया गया। अब हालत स्थिर है, लेकिन यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती थी।” टीम के फिजियो और मेडिकल स्टाफ लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Shreyas Iyer injury की वजह से उनकी रिकवरी में समय लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले यह माना जा रहा था कि वह तीन हफ्तों में फिट हो जाएंगे, लेकिन अब उनकी वापसी में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। सूत्रों ने कहा है कि “आंतरिक रक्तस्राव के कारण श्रेयस को पूरी तरह ठीक होने में लंबा समय लग सकता है और इस समय उनकी क्रिकेट में वापसी की कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है।”
Shreyas Iyer ICU में भर्ती होने की खबर से भारतीय क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई चिंतित हैं। बोर्ड ने बयान में कहा है कि Shreyas Iyer का हेल्थ मॉनिटरिंग जारी है और वह डॉक्टरों की निगरानी में सुरक्षित हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तुरंत कदम उठाते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया ताकि किसी भी तरह के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सिडनी वनडे के दौरान Shreyas Iyer injury तब हुई जब उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर कैरी का ऊंचा शॉट पकड़ने के लिए डाइव लगाया। वह कैच उन्होंने शानदार तरीके से पकड़ लिया, लेकिन गिरते समय उनका शरीर असंतुलित हुआ और पसलियों में चोट लग गई। इस चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती हैं और उन्हें फिलहाल भारत वापस लाने की कोई योजना नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि कम से कम एक सप्ताह तक उन्हें अस्पताल में रहना होगा। इसके बाद ही मेडिकल टीम यह तय करेगी कि वह कब तक मैदान पर लौट पाएंगे।
31 वर्षीय Shreyas Iyer इस समय भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व किया था। इस सीरीज में भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी। सिडनी वनडे के दौरान हुए इस हादसे के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि Shreyas Iyer injury की वजह से अब वह लंबे समय तक क्रिकेट एक्शन से दूर रह सकते हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं। Shreyas Iyer एक मजबूत खिलाड़ी हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे। फैंस सोशल मीडिया पर Shreyas Iyer ICU में भर्ती होने के बाद लगातार उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..