पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अजीब फैसला: कप्तान को दी प्रशासनिक जिम्मेदारी
-
Chhavi
- October 25, 2025
PCB का चौंकाने वाला फैसला: शान मसूद को मिली प्रशासनिक जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने क्रिकेट जगत में एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। पाकिस्तानी टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन मिश्रित रहा है। मसूद ने अब तक 14 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें केवल चार मैचों में जीत मिली जबकि दस मैचों में टीम हार गई। हाल ही में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट को पाकिस्तान ने 93 रनों से जीता, जबकि रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस सीरीज में शान मसूद ने टीम के लिए सबसे अधिक 170 रन बनाए और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तानी में उनका रिकॉर्ड औसत रहा। यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को अब टेस्ट कप्तानी के साथ-साथ प्रशासनिक जिम्मेदारी भी सौंपने का निर्णय लिया। PCB फैसला क्रिकेट में शायद पहली बार देखा गया है, जब किसी सक्रिय कप्तान को बोर्ड में प्रशासनिक पद दिया गया हो। यह कदम पाकिस्तानी क्रिकेट में नए प्रयोग और बदलाव का संकेत माना जा रहा है।
शान मसूद की नई भूमिका और PCB की योजना
पीसीबी ने शान मसूद को इंटरनेशनल क्रिकेट और प्लेयर अफेयर्स के लिए अपना कंसल्टेंट नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि मसूद फिलहाल अस्थायी तौर पर इस पद को संभालेंगे, जब तक कि इस पद पर कोई स्थायी नियुक्ति नहीं होती। हालांकि, बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या मसूद दोनों भूमिकाओं – कप्तान और प्रशासनिक कंसल्टेंट – को एक साथ निभाएंगे या नहीं। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मसूद की नई भूमिका की जानकारी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के डिनर के दौरान दी गई, जो साउथ अफ्रीका टीम के सम्मान में आयोजित किया गया था। इस कदम के पीछे PCB का मकसद क्रिकेट बोर्ड में प्रशासनिक सुधार और खिलाड़ियों के मामलों में अनुभवी हस्तियों को शामिल करना बताया जा रहा है। विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं कि क्या एक सक्रिय टेस्ट कप्तान बोर्ड में प्रशासनिक पद संभाल सकता है, खासकर जब टीम संचालन और खिलाड़ियों के मामले जुड़े हों। शान मसूद का बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन टेस्ट में अच्छा रहा है, लेकिन कप्तानी में औसत प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बोर्ड में प्रशासनिक भूमिका देना पाकिस्तान क्रिकेट में एक नई अनोखी व्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है। यह फैसला दर्शाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट में अनिश्चितता और अप्रत्याशित निर्णय देखने को मिल रहे हैं। टेस्ट कप्तान शान मसूद को PCB में प्रशासनिक पद देने का यह निर्णय क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के लिए चर्चा का विषय बन गया है और अब फैंस उत्सुक हैं कि मसूद अपनी नई जिम्मेदारी में किस तरह काम करेंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..