भारत में अब पूरे साल फ्री मिलेगा ChatGPT प्रीमियम एक्सेस-OpenAI का बड़ा ऐलान
-
Anjali
- October 28, 2025
OpenAI ने भारत के यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब भारतीयों को ChatGPT प्रीमियम यानी ChatGPT Go का एक्सेस एक साल तक फ्री मिलेगा। यह वही प्लान है जिसकी कीमत ₹399 प्रति माह है। OpenAI का बड़ा ऐलान मंगलवार को किया गया, जिसमें बताया गया कि 4 नवंबर 2025 से सभी भारतीय यूजर्स को ChatGPT Premium Free एक्सेस मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और ChatGPT हेड निक टर्ली ने बताया कि यह ऑफर भारत के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। भारत, OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है, और इस फैसले के जरिए कंपनी भारत में AI अपनाने की रफ्तार को और बढ़ाना चाहती है। यह ChatGPT Free Access कदम भारत में AI को अधिक लोगों तक पहुंचाने का हिस्सा है।
क्या है ChatGPT Go प्लान?
ChatGPT Go प्लान को OpenAI ने अगस्त 2025 में लॉन्च किया था। यह ChatGPT प्रीमियम का किफायती वर्जन है, जिसमें यूजर्स को GPT-5 मॉडल तक एक्सेस, तेज़ रिस्पॉन्स टाइम, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और लंबी बातचीत के लिए मेमोरी जैसी एडवांस्ड सुविधाएं दी जाती हैं। अब ये सभी फीचर्स भारत में ChatGPT Premium Free के रूप में 1 साल के लिए मिलेंगे। OpenAI का बड़ा ऐलान यह दिखाता है कि कंपनी भारत में यूजर्स को पावरफुल AI टूल्स बिना खर्च के उपलब्ध कराना चाहती है। ChatGPT Subscription के तहत यह प्लान पहले ₹399 प्रति माह पर मिलता था, लेकिन अब भारतीय यूजर्स इसे बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे।
भारत में क्यों खास है यह ChatGPT Free Access ऑफर?
भारत आज OpenAI के लिए एक प्रमुख बाजार बन चुका है। कंपनी के मुताबिक, ChatGPT Go लॉन्च होने के सिर्फ एक महीने में भारत में ChatGPT प्रीमियम यूजर्स की संख्या दोगुनी हो गई थी। इसी को देखते हुए OpenAI का बड़ा ऐलान किया गया कि भारत में Free ChatGPT Premium 2025 ऑफर दिया जाएगा। निक टर्ली ने कहा, “भारत में AI को लेकर उत्साह देखकर हम बेहद खुश हैं। इसी वजह से हम ChatGPT Free Access देकर हर किसी को GPT-5 की ताकत मुफ्त में देना चाहते हैं।”
OpenAI DevDay Exchange इवेंट से पहले आया बड़ा ऐलान
बेंगलुरु में होने जा रहे पहले OpenAI DevDay Exchange Event से ठीक पहले यह घोषणा की गई है। यह ऑफर कंपनी की India-first रणनीति का हिस्सा है, जो भारत सरकार के IndiaAI Mission को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का उद्देश्य है कि हर भारतीय को एडवांस्ड ChatGPT Subscription फीचर्स तक पहुंच मिले, जिससे शिक्षा, व्यापार और टेक इनोवेशन को बढ़ावा मिले।
ChatGPT Go के फीचर्स और फायदे
ChatGPT Premium Free एक्सेस में यूजर्स को कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे —
- GPT-5 मॉडल एक्सेस
- फास्ट रिस्पॉन्स टाइम
- इमेज जनरेशन टूल्स
- मल्टी-फाइल अपलोड और डेटा एनालिसिस फीचर
- लंबी बातचीत के लिए मेमोरी सपोर्ट
- ज्यादा सवाल और डेली मैसेज लिमिट
इन सभी फीचर्स के साथ OpenAI का बड़ा ऐलान भारत में लाखों स्टूडेंट्स, जॉब-सीकर्स और बिजनेस ओनर्स के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
परप्लेक्सिटी और अन्य कंपनियों से मुकाबला
OpenAI का यह कदम AI रेस में उसकी स्थिति को मजबूत करेगा। हाल ही में Perplexity AI ने भारतीय यूजर्स को अपना पेड वर्जन Perplexity Pro AI फ्री में देने की घोषणा की थी। वहीं, अब OpenAI भी भारत में ChatGPT Premium Free ऑफर देकर मुकाबले को और तेज कर रहा है। Perplexity Pro AI का एनुअल प्लान ₹17,000 का है, लेकिन एयरटेल यूजर्स को यह मुफ्त मिल रहा है। अब ChatGPT Subscription का फ्री ऑफर इस प्रतिस्पर्धा को नए स्तर पर ले जाएगा।
भारत में ChatGPT का बढ़ता यूज
OpenAI ने बताया कि भारत में ChatGPT का सबसे अधिक इस्तेमाल शिक्षा, कंटेंट राइटिंग, जॉब प्रिपरेशन और ऑफिस टास्क्स में हो रहा है। स्टूडेंट्स असाइनमेंट, नोट्स और प्रोजेक्ट्स के लिए इसका यूज़ कर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी ने ChatGPT Free Access देकर AI टूल्स को हर वर्ग तक पहुंचाने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है।
मौजूदा सब्सक्राइबर्स को भी फायदा
OpenAI ने कहा कि जो यूजर्स पहले से ही ChatGPT Subscription ले चुके हैं, उन्हें भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा। कंपनी 12 महीने का Free ChatGPT Premium 2025 एक्सटेंशन देगी। इसके लिए रिडेम्प्शन डिटेल्स जल्द जारी होंगी।
OpenAI का भारत में विस्तार
हाल ही में OpenAI ने दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोला है और भारत में मार्केटिंग और एड-टेक पार्टनरशिप पर काम शुरू किया है। कंपनी का मानना है कि भारत में ChatGPT Premium Free देने से लाखों नए यूजर्स जुड़ेंगे और AI अपनाने की रफ्तार तेज होगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..