भारत में लॉन्च हुई Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच, फिटनेस लवर्स के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ – जानें खासियत
-
Anjali
- October 25, 2025
फिटनेस लवर्स के लिए Garmin की नई प्रीमियम स्मार्टवॉच
Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है और यह स्मार्टवॉच फिटनेस लवर्स के लिए एक नया अनुभव लेकर आई है। Garmin ने अपनी नई प्रीमियम वियरेबल Garmin Venu X1 को पेश किया है, जिसमें 2-इंच AMOLED डिस्प्ले, 8 दिन की बैटरी लाइफ और टाइटेनियम बॉडी जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल है। यह स्मार्टवॉच खासतौर पर फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए डिज़ाइन की गई है और इसमें HRV, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग जैसी सुविधा भी दी गई है।
Garmin Venu X1 के स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम डिजाइन
नई Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच में 2-इंच (448×486 पिक्सल) का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें Always-On मोड है। वॉच की मोटाई केवल 8mm है और इसमें स्क्रैच-रेसिस्टेंट सैफायर लेंस और टाइटेनियम केसबैक है। Garmin Venu X1 में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन हैं, जिससे यूजर्स सीधे कॉल कर सकते हैं। वॉइस कमांड के जरिए कई फीचर्स हैंड्स-फ्री भी कंट्रोल किए जा सकते हैं।
फिटनेस लवर्स के लिए Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच
Garmin Venu X1 फिटनेस लवर्स के लिए 100+ प्रीलोडेड स्पोर्ट्स ऐप्स के साथ आती है। इसमें रनिंग, गोल्फ, साइक्लिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसे मोड शामिल हैं। वॉच में Garmin Coach Plans भी हैं, जिससे यूजर्स अपने फिटनेस गोल के अनुसार ट्रेनिंग कर सकते हैं। Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच में Garmin Elevate हार्ट रेट मॉनिटर, Pulse Ox SpO2 ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस और बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं भी हैं।
Garmin Venu X1 के कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स
नई Garmin Venu X1 में ब्लूटूथ, वाई-फाई, ANT+, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou सपोर्ट है। इसमें 32GB स्टोरेज, Garmin Pay, Spotify, Deezer और Amazon Music इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है। Garmin के अनुसार, यह स्मार्टवॉच स्मार्टवॉच मोड में 8 दिन, GPS-ओनली मोड में 11 दिन और GNSS मोड में लगभग 16 घंटे तक बैटरी बैकअप देती है।
Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच की कीमत और उपलब्धता
भारत में Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच दो रंगों ब्लैक और मॉस में उपलब्ध है। यूजर्स इसे Garmin India की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टवॉच हाई-एंड फिटनेस-केंद्रित यूजर्स के लिए बनाई गई है, जो डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों में प्रीमियम अनुभव देती है।
Garmin Venu X1 के हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स
Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच में हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स शामिल हैं। इसमें बारोमेट्रिक अल्टीमीटर, कंपास, जाइरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, थर्मामीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी हैं। ये फीचर्स फिटनेस लवर्स और हेल्थ-कॉन्शियस यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी हैं। Garmin Connect ऐप के जरिए यूजर्स अपनी हेल्थ और फिटनेस डेटा को ट्रैक कर सकते हैं और कस्टम एक्सरसाइज प्लान बना सकते हैं।
Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच – तकनीक और प्रीमियम अनुभव
यह Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच प्रीमियम डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और फिटनेस-केंद्रित फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई है। 100+ स्पोर्ट्स ऐप्स, हेल्थ मॉनिटरिंग, स्मार्ट नोटिफिकेशन और Garmin Pay जैसी सुविधाओं के साथ यह वॉच फिटनेस लवर्स और हाई-एंड यूजर्स के लिए परफेक्ट विकल्प है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..