Honor Robot Phone का नया धमाका: फोल्ड-आउट सेंसर आर्म के साथ कैमरा ने टीज़र वीडियो में किया तहलका
-
Anjali
- October 16, 2025
Honor Robot Phone ने टेक दुनिया में तहलका मचा दिया है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने पहली बार अपने रोबोट फोन का टीज़र वीडियो जारी किया है। यह नया Honor Robot Phone कंपनी के AI प्रोडक्ट इकोसिस्टम का हिस्सा होगा और इसमें एडवांस फोल्ड-आउट सेंसर आर्म के साथ कैमरा शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह फोन स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में अगली पीढ़ी की पेशकश करेगा और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
टीज़र वीडियो में दिखा खास कैमरा और रोबोटिक फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, Honor ने अपने रोबोट फोन का टीज़र वीडियो YouTube पर पोस्ट किया है, जिसमें फोन का कैमरा सबसे बड़ा आकर्षण है। इस पॉप-अप कैमरा या गिंबल सिस्टम की मदद से यूजर की रोजमर्रा की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सकता है। फोल्ड-आउट सेंसर आर्म कैमरा एक्टिव होने पर बाहर आएगा और बिना किसी इंसानी कंट्रोल के फोटो और वीडियो शूट कर सकता है। यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स, व्लॉगर्स और सेल्फी लवर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
Honor Robot Phone: AI और मल्टी-मोडल इंटेलिजेंस का मेल
Honor ने अपने Robot Phone में मल्टी-मोडल इंटेलिजेंस और एडवांस रोबोटिक फीचर्स जोड़े हैं। फोन यूजर के आउटफिट, मूवमेंट और रोजमर्रा की गतिविधियों का विश्लेषण कर सकता है। इसके रोबोटिक कैमरा की मदद से स्मार्टफोन पर्सनल असिस्टेंट की तरह भी काम करेगा। Honor ने इस फोन को AI-सेंट्रिक डिवाइस के तौर पर विकसित किया है, जो उपयोगकर्ता की जरूरतों के अनुसार अपने आप एडजस्ट होगा।
कैमरा और फोटोग्राफी में क्रांति
Honor Robot Phone का सबसे बड़ा आकर्षण इसका फोल्ड-आउट सेंसर आर्म वाला कैमरा है। यह कैमरा गिंबल की तरह काम करेगा और यूजर के सब्जेक्ट को ट्रैक करते हुए स्टेबल और प्रोफेशनल क्वालिटी की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करेगा। इसका मतलब यह है कि कंटेंट क्रिएटर्स को अब ट्राइपॉड या स्टैंड की जरूरत नहीं होगी। Honor Robot Phone में यह पॉप-अप कैमरा टेक्नोलॉजी इसे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में नए स्तर पर ले जाएगी।
Honor का AI प्रोडक्ट इकोसिस्टम और Robot Phone का महत्व
Honor Robot Phone, HONOR ALPHA PLAN का हिस्सा है। कंपनी का लक्ष्य है कि स्मार्टफोन से AI-सेंट्रिक फोन पर पूरी तरह शिफ्ट किया जाए। Honor Robot Phone के जरिए कंपनी अपने AI और रोबोटिक्स डिवाइस में ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। यह फोन 2026 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जाएगा।
पर्सनल रोबोटिक्स में टेक कंपनियों की दिलचस्पी
Honor Robot Phone पर काम करते समय, कंपनी ने पर्सनल रोबोटिक्स पर भी जोर दिया है। Apple और Amazon जैसी कंपनियां भी AI और रोबोटिक्स आधारित डिवाइस विकसित कर रही हैं। लेकिन Honor Robot Phone की फोल्ड-आउट सेंसर आर्म और गिंबल कैमरा इसे पूरी तरह अलग बनाता है। यह फोन स्मार्टफोन डिजाइन और AI फीचर्स में नया मानक स्थापित करेगा।
लॉन्च और उपलब्धता
Honor Robot Phone का टीज़र वीडियो रिलीज़ हो चुका है, लेकिन कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। कंपनी का कहना है कि Robot Phone की पहली झलक MWC 2026 में बार्सिलोना में मिलेगी। टीज़र वीडियो CGI आधारित है, लेकिन असली प्रोडक्ट अगले साल देखने को मिलेगा।
Honor Robot Phone अपने फोल्ड-आउट सेंसर आर्म, गिंबल कैमरा और AI-सेंट्रिक फीचर्स के साथ स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में नया क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। कंटेंट क्रिएटर्स, व्लॉगर्स और टेक एंटुजिएस्ट्स के लिए यह फोन गेम-चेंजर होगा। Honor ने इसे अपने AI प्रोडक्ट इकोसिस्टम का हिस्सा बनाकर फ्यूचर-फ्रेंडली डिवाइस पेश किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..