Dark Mode
  • day 00 month 0000
Apple ने हटाए ये वायरल डेटिंग ऐप्स, यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बड़ा कदम

Apple ने हटाए ये वायरल डेटिंग ऐप्स, यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बड़ा कदम

Apple ने अपने प्लेटफॉर्म से दो वायरल डेटिंग ऐप्स Tea और TeaOnHer को रिमूव कर दिया है। कंपनी ने इन ऐप्स को ग्लोबली App Store से हटाया है। ये कदम यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। Apple ने लंबे समय से इन ऐप्स को लेकर शिकायतें प्राप्त की थीं और कई चेतावनियों के बाद डेवलपर्स ने सुधार नहीं किया। इसके बाद Apple ने इन डेटिंग ऐप्स को Remove किया।

 

Apple का टेक्नोलॉजी रुख और बैन की वजह

 

जानकारी के मुताबिक, Apple ने बताया कि इन वायरल डेटिंग ऐप्स में यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन पाया गया। Tea और TeaOnHer में नाबालिगों की व्यक्तिगत जानकारी नजर आ रही थी, जिससे गंभीर सुरक्षा खतरा उत्पन्न हो गया। Apple ने डेवलपर्स को सुधार के लिए कई बार चेतावनी दी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। परिणामस्वरूप, ये डेटिंग ऐप्स पूरी दुनिया के Apple App Store से हटा दिए गए।

 

वायरल होने के बावजूद ऐप्स को हटाया गया

 

इन वायरल डेटिंग ऐप्स ने इस साल की शुरुआत में तेजी से लोकप्रियता हासिल की थी। Tea ऐप खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया था, जिसमें यूजर्स पुरुषों को "रेड फ्लैग" और "ग्रीन फ्लैग" के आधार पर रेट कर सकते थे। इसी वजह से ऐप काफी वायरल हुआ। लेकिन Apple ने कहा कि इन ऐप्स ने App Store के कंटेंट मॉडरेशन और प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन किया, इसलिए इन्हें हटाना पड़ा।

 

Apple ने हटाए ये वायरल डेटिंग ऐप्स, यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बड़ा कदम

 

Apple के नियम और उल्लंघन

 

Apple ने TechCrunch को बताया कि इन डेटिंग ऐप्स ने ऐप स्टोर के नियम 1.2, 5.1.2 और 5.6 का उल्लंघन किया।

 

  • नियम 1.2: अनुपयुक्त कंटेंट की रिपोर्टिंग और मॉडरेशन का प्रावधान
  • नियम 5.1.2: बिना अनुमति के पर्सनल डेटा साझा करने पर रोक
  • नियम 5.6: अत्यधिक नकारात्मक रिव्यू और डेवलपर आचार संहिता का पालन
  • इन नियमों का उल्लंघन होने की वजह से Apple ने दोनों वायरल डेटिंग ऐप्स को हटा दिया।

 

यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाया गया महत्व

 

Apple का यह कदम साफ संदेश देता है कि यूजर्स की प्राइवेसी सबसे अहम है। अगर कोई वायरल डेटिंग ऐप्स डेटा सुरक्षा और कंटेंट मॉडरेशन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें App Store पर रहने की अनुमति नहीं होगी। यह घटना डेटिंग ऐप बैन और डिजिटल सुरक्षा के महत्व को भी रेखांकित करती है।

 

Google Play पर अभी भी उपलब्ध

 

दिलचस्प बात यह है कि दोनों डेटिंग ऐप्स अभी भी Google Play Store पर उपलब्ध हैं। लेकिन Apple ने अपने प्लेटफॉर्म पर डेटिंग ऐप्स की सुरक्षा और मॉडरेशन को लेकर सख्त रुख अपनाया है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के नियमों का पालन करना हर ऐप डेवलपर के लिए अनिवार्य है।

 

Apple का संदेश और भविष्य के लिए चेतावनी

 

इस कदम के जरिए Apple ने स्पष्ट किया कि कोई भी वायरल डेटिंग ऐप्स अगर यूजर्स की प्राइवेसी का उल्लंघन करेंगे और डेटिंग ऐप बैन नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। डेटिंग ऐप्स के यूजर्स को सतर्क रहना चाहिए और हमेशा यह जांचना चाहिए कि उनका डेटा सुरक्षित है या नहीं।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?