Dark Mode
  • day 00 month 0000
Google दिवाली स्पेशल ऑफर: सिर्फ 11 रुपये में प्रीमियम 2TB स्टोरेज,सालाना प्लान भी हुए सस्ते

Google दिवाली स्पेशल ऑफर: सिर्फ 11 रुपये में प्रीमियम 2TB स्टोरेज,सालाना प्लान भी हुए सस्ते

Google दिवाली ऑफर इस बार यूज़र्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है। दिवाली 2025 के मौके पर गूगल ने अपने Google One स्टोरेज प्लान्स पर दिवाली स्पेशल ऑफर पेश किया है। इसके तहत आप सिर्फ 11 रुपये में प्रीमियम 2TB स्टोरेज के साथ Google प्रीमियम सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। वहीं, सालाना प्लान सस्ता कर दिए गए हैं, जिससे यूज़र्स लंबे समय के लिए भी बचत कर सकते हैं।

 

11 रुपये में प्रीमियम स्टोरेज


Google दिवाली ऑफर के तहत गूगल का यह दिवाली स्पेशल ऑफर यूज़र्स को बेहद कम कीमत में क्लाउड स्टोरेज देने वाला है। इस ऑफर में Google One क्लाउड स्टोरेज के सभी प्लान्स जैसे लाइट, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम केवल 11 रुपये में प्रीमियम के तौर पर उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इसमें 2TB स्टोरेज भी शामिल है। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों यूज़र्स के लिए वैध है।

 

कौन से प्लान्स हैं शामिल


इस Google दिवाली ऑफर में:

  • Lite 30GB प्लान: पहले तीन महीने ₹11, बाद में ₹59/माह
  • Basic 100GB प्लान: पहले तीन महीने ₹11, बाद में ₹130/माह
  • Standard 200GB प्लान: पहले तीन महीने ₹11, बाद में ₹210/माह
  • Premium 2TB प्लान: पहले तीन महीने ₹11, बाद में ₹650/माह

इस तरह, 11 रुपये में प्रीमियम स्टोरेज का यह ऑफर यूज़र्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

 

सालाना प्लान पर छूट


Google दिवाली ऑफर केवल मासिक सब्सक्रिप्शन पर ही नहीं बल्कि सालाना प्लान सस्ता करने की सुविधा भी दे रहा है। सालाना सब्सक्रिप्शन में:

  • Lite 30GB: ₹730 से घटाकर ₹479
  • Basic 100GB: ₹1560 से घटाकर ₹1000
  • Standard 200GB: ₹2520 से घटाकर ₹1600
  • Premium 2TB: ₹7800 से घटाकर ₹4900

इस ऑफर के तहत यूज़र्स 37% तक की बचत कर सकते हैं और Google प्रीमियम सर्विस के सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Gemini AI और एडवांस फीचर्स


Google दिवाली 2025 ऑफर में सिर्फ स्टोरेज ही नहीं बल्कि Gemini AI टूल्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। प्रीमियम प्लान के यूज़र्स Gmail, Google Docs, Google Vids में AI टूल्स और हर महीने 1000 AI क्रेडिट का फायदा ले सकते हैं।

 

कैसे क्लेम करें ऑफर

 

  • सबसे पहले Google One वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें।
  • प्लान अपग्रेड के ऑप्शन पर जाएं।
  • अपनी पसंद का प्लान चुनें।
  • दिवाली स्पेशल ऑफर कीमत ऑटोमेटिक चेकआउट पर दिखेगी।

 

कब तक मिलेगा ऑफर


Google दिवाली ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2025 तक वैध है। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है और सभी नए यूज़र्स के लिए विशेष रूप से लागू है।

 

क्यों है यह ऑफर खास


दिवाली के मौके पर हर कोई अपने फोटो, वीडियो और डेटा को सुरक्षित रखना चाहता है। इस दिवाली 2025 ऑफर के तहत 100GB से लेकर 2TB स्टोरेज और Google प्रीमियम सर्विस सिर्फ 11 रुपये में प्रीमियम के रूप में उपलब्ध हैं। स्टोरेज की टेंशन को खत्म करने के लिए यह ऑफर यूज़र्स के लिए वरदान साबित होगा।

 

इस दिवाली, Google दिवाली ऑफर के तहत आप सिर्फ ₹11 में 2TB स्टोरेज और Google प्रीमियम सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही सालाना प्लान सस्ता होने की वजह से लंबी अवधि में भी बचत संभव है। अगर आप Google स्टोरेज प्लान लेने का सोच रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल मिस न करें।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?