सिडनी वनडे में भारत की धमाकेदार जीत, रोहित का शतक और कोहली की वापसी
-
Chhavi
- October 25, 2025
रोहित शर्मा शतक और कोहली की धमाकेदार साझेदारी
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। India vs Australia के इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की निगाहें थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और हर्षित राणा ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को संघर्ष करने पर मजबूर किया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा शतक के जादू में डूबे रहे और 125 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 81 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस पारी में दोनों ने मिलकर 168 रनों की अटूट साझेदारी की। रोहित का यह वनडे करियर का 33वां शतक था और विराट कोहली के लिए यह 75वीं फिफ्टी रही। इस प्रदर्शन से India vs Australia मुकाबला भारत के पक्ष में निर्णायक साबित हुआ और फैंस को टीम की वापसी देखने को मिली।
भारत की जीत और टीम का शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले की जीत ने भारत को सीरीज हारने के बावजूद एक मजबूत संदेश दिया। India vs Australia के इस आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने पूरी ताकत के साथ खेल दिखाया। रोहित शर्मा शतक और विराट कोहली प्रदर्शन दोनों ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शुरुआत में 69 रन की साझेदारी की, जबकि कोहली ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को मात दी। गेंदबाजी में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जीत से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप से रोक दिया, वहीं फैंस को नई उम्मीदें भी मिलीं। सिडनी में भारत का रिकॉर्ड पहले कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इस बार टीम ने शानदार वापसी की। रोहित शर्मा शतक और विराट कोहली प्रदर्शन ने टीम के युवा और दिग्गज खिलाड़ियों की क्षमताओं को साबित किया। भारत की जीत ने यह भी दिखाया कि टीम इंडिया किसी भी स्थिति में संघर्ष कर सकती है और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं और टीम की आगामी चुनौतियों पर नजरें गढ़ाए हुए हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..