Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची, हाई-स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को धूल चटाई

भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची, हाई-स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को धूल चटाई

India vs New Zealand Women मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ल्ड कप 2025 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को डीएलएस नियम के तहत 53 रनों से हराया। बारिश के कारण मैच 49-49 ओवर का हुआ था, लेकिन इस जीत ने पूरे देश को जश्न में डूबो दिया।

 

India vs New Zealand Women: मंधाना और रावल के शतकों से भारत ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर

 

महिला वर्ल्ड कप 2025 के इस अहम मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 3 विकेट पर 340 रन बनाए। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर रहा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 109 और प्रतीका रावल ने 122 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 76 रन बनाकर स्कोर को विशाल रूप दिया। इस धमाकेदार प्रदर्शन ने India vs New Zealand Women मुकाबले को पूरी तरह भारत के नाम कर दिया।

 

बारिश के बाद बदला टारगेट, न्यूजीलैंड को मिला 325 रनों का लक्ष्य

 

बारिश की वजह से मैच में डीएलएस नियम लागू हुआ और न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रनों का टारगेट मिला। महिला वर्ल्ड कप 2025 के इस मुकाबले में कीवी टीम के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने शुरुआती झटके देकर मैच भारत की ओर मोड़ दिया। यह जीत दिखाती है कि भारतीय महिला टीम किस लय में खेल रही है और क्यों वह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की सबसे मजबूत दावेदार बन चुकी है।

 

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल, न्यूजीलैंड 271/8 पर रुका

 

India vs New Zealand Women मैच में न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रूक हैलीडे ने 81 और इसाबेला गेज ने नाबाद 65 रन बनाए, लेकिन वे भारत को हरा नहीं सकीं। महिला वर्ल्ड कप 2025 के इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की अनुशासित बॉलिंग और फील्डिंग ने जीत को सुनिश्चित किया। यह जीत भारतीय महिला टीम के आत्मविश्वास को और ऊंचा ले गई।

 

लगातार तीन हार के बाद वापसी, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की एंट्री

 

टूर्नामेंट की शुरुआत में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था, लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से लगातार तीन हार ने मुश्किलें बढ़ा दी थीं। ऐसे में India vs New Zealand Women मैच जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी की। अब महिला वर्ल्ड कप 2025 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत का सामना टेबल टॉपर टीम से होगा। भारत अंकतालिका में चौथे नंबर पर रहते हुए भी फाइनल की दौड़ में मजबूती से बना हुआ है।

 

कौन बनेगा भारत का सेमीफाइनल प्रतिद्वंदी?

 

अब महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से होगा। 25 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला तय करेगा कि कौन टेबल में टॉप पर रहेगा। अगर मैच रद्द होता है, तो ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहेगा और वही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलेगा। यह मुकाबला 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

India vs New Zealand Women मैच के अहम आंकड़े

 

भारत: 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन

  • प्रतीका रावल – 122 रन
  • स्मृति मंधाना – 109 रन
  • जेमिमा रोड्रिग्स – नाबाद 76 रन

न्यूजीलैंड: 44 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन

  • ब्रूक हैलीडे – 81 रन
  • इसाबेला गेज – 65 रन
  • रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़ – 2-2 विकेट

 

इन शानदार प्रदर्शनों ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। अब पूरा देश उम्मीद कर रहा है कि भारतीय महिला टीम इस बार इतिहास रचते हुए अपना पहला Women’s World Cup 2025 खिताब जीते।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?