Dark Mode
  • day 00 month 0000
IND vs AUS 1st T20I: पहले T20 में ऐसी होगी बदली हुई इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS 1st T20I: पहले T20 में ऐसी होगी बदली हुई इंडिया की प्लेइंग 11

India vs Australia की बहुप्रतीक्षित T20 series 2025 का आगाज मंगलवार 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह IND vs AUS 1st T20I मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम है क्योंकि ये मुकाबले अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारियों का बड़ा टेस्ट माने जा रहे हैं।

 

एशिया कप के बाद पहली चुनौती – कैनबरा में IND vs AUS match

 

IND vs AUS 1st T20I मैच एशिया कप 2025 में खिताबी जीत के ठीक एक महीने बाद खेला जा रहा है। India vs Australia सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। T20 series 2025 के इस पहले मुकाबले में Team India Playing 11 में बड़े बदलाव की संभावना कम है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए कुछ नई रणनीतियाँ जरूर देखने को मिल सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों को देखते हुए भारतीय टीम इस बार अतिरिक्त तेज गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है। वहीं, बल्लेबाजी क्रम में शुभमन गिल को लेकर दिलचस्प फैसला देखने को मिल सकता है।

 

India vs Australia सीरीज में प्लेइंग 11 को लेकर उत्सुकता

 

जानकारी के मुताबिक, IND vs AUS match से पहले क्रिकेट फैंस की निगाहें Team India Playing 11 पर टिकी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, IND vs AUS 1st T20I में शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है ताकि उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ब्रेक मिले। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के बीच जगह पाने की टक्कर है। स्पिन विभाग में अक्षर पटेल का खेलना तय है, जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को मौका मिलेगा। T20 series 2025 के इस पहले मुकाबले में फॉर्म को देखते हुए कुलदीप की वापसी की संभावना ज्यादा है।

 

बुमराह की वापसी से मजबूत होगा बॉलिंग अटैक

 

जानकारी के मुताबिक, India vs Australia के इस पहले T20 मैच में जसप्रीत बुमराह वापसी करने जा रहे हैं। वनडे सीरीज से बाहर रहे बुमराह अब IND vs AUS 1st T20I में पूरी फिटनेस के साथ उतरेंगे। भारतीय टीम के लिए उनका अनुभव और ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनकी स्विंग बड़ी भूमिका निभा सकती है। बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को भी Team India Playing 11 में जगह मिलना तय है। हर्षित राणा को हालांकि पहले मैच में इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन वे इस T20 series 2025 में आगे के मुकाबलों में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

 

पार्थिव पटेल ने चुनी अपनी पसंदीदा Team India Playing 11

 

पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी अपने सुझाव दिए हैं। उन्होंने IND vs AUS match के लिए अपनी Team India Playing 11 में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना है। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा, चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और पांचवें पर संजू सैमसन को जगह दी है। उनकी टीम में अक्षर पटेल, शिवम दुबे और नीतिश कुमार रेड्डी तीन ऑलराउंडर के रूप में हैं। बॉलिंग अटैक में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को चुना। यानी India vs Australia के पहले मैच में टीम संतुलित नजर आ रही है।

 

IND vs AUS 1st T20I: भारत की संभावित Playing 11

 

  1. अभिषेक शर्मा
  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
  3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  4. तिलक वर्मा
  5. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  6. शिवम दुबे
  7. अक्षर पटेल
  8. हर्षित राणा
  9. कुलदीप यादव
  10. जसप्रीत बुमराह
  11. अर्शदीप सिंह

यह Team India Playing 11 एशिया कप में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। इस IND vs AUS 1st T20I में भारत की कोशिश होगी कि वह शुरुआती मैच जीतकर T20 series 2025 में बढ़त बना ले।

 

T20 series 2025 का पूरा शेड्यूल (India vs Australia)

 

  • पहला T20 – 29 अक्टूबर, कैनबरा
  • दूसरा T20 – 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  • तीसरा T20 – 2 नवंबर, होबार्ट
  • चौथा T20 – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
  • पांचवां T20 – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

IND vs AUS match का यह शेड्यूल बताता है कि T20 series 2025 बेहद रोमांचक होने वाली है। भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड है, जिसने अब तक खेले 11 मैचों में से 7 जीते हैं।

 

India vs Australia: कौन देगा जीत की गारंटी?

 

IND vs AUS 1st T20I में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद कांटे का होगा। जहां भारतीय टीम अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया घरेलू मैदान पर पलटवार करने की कोशिश करेगा। इस T20 series 2025 के पहले मुकाबले से यह तय हो जाएगा कि कौन सी टीम मजबूत शुरुआत करती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?