Dark Mode
  • day 00 month 0000
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत इंग्लैंड के मुकाबले

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत इंग्लैंड के मुकाबले

भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। पहला टी20 मैच कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स में तीन साल बाद टी20 मैच का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन पहले टी20 मैच की तैयारियों में जुट गया है। पिछला टी20 मैच 20 फरवरी 2022 को कोलकाता में खेला गया था और अब तीन साल बाद टी20 मैच का आयोजन होने जा रहा है। आइए जानते हैं पहला टी20 मैच आप कब, कहां और कैसे देख पाएंगे...

 

कहां देख पाएंगे मैच

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत बनाम इंग्लैंड के मैचों का मजा टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर लिया जा सकेगा। वहीं, इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी। डीडी फ्री डिश पर भी लाइव मैचों का प्रसारण किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े:- जसप्रीत के वे रिकॉर्ड जो बनाते हैं उन्हें स्पेशल 'बूम-बूम'

 

कितने बजे शुरू होंगे मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा। इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज (5 टी20) का पूरा कार्यक्रम

 

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी20: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टी20: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टी20: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

 

दोनों टीमों की टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?