
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में मीराबाई चानू का जलवा, 193 किग्रा वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल
-
Anjali
- August 26, 2025
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने एक बार फिर अपने दमदार खेल से भारत का नाम रोशन कर दिया। अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2025 (Commonwealth Championship 2025) में उन्होंने 193 किग्रा लिफ्ट कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लंबे इंतज़ार के बाद मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग 2025 में शानदार वापसी करते हुए महिला 48 किग्रा वर्ग में पहले स्थान पर रहीं।
मीराबाई चानू की गोल्डन वापसी
पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और धमाकेदार वापसी की। उन्होंने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा मिलाकर कुल 193 किग्रा लिफ्ट किया और नया रिकॉर्ड बनाया। यह जीत न सिर्फ मीराबाई चानू कॉमनवेल्थ गोल्ड दिलाती है बल्कि उन्हें सीधे 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफिकेशन भी मिला।
जीत पर क्या बोलीं मीराबाई चानू?
गोल्ड जीतने के बाद मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने कहा –"अहमदाबाद में घरेलू दर्शकों के बीच गोल्ड मेडल जीतना मेरे लिए बहुत खास है। यह जीत लगातार मेहनत, कोच के मार्गदर्शन और देश से मिले प्यार का नतीजा है। यह मेरे लिए आने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी में बड़ा आत्मविश्वास देगा।"
भारत का दमदार प्रदर्शन
महिला वर्ग में मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग 2025 में गोल्ड जीतकर छा गईं, वहीं भारत की सुनील दलवी ने 177 किग्रा उठाकर सिल्वर मेडल जीता। नाइजीरिया की रूथ असौक्वो ने 167 किग्रा के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस तरह भारत ने इस बार भी कॉमनवेल्थ स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया।
चोट से वापसी तक का सफर
पेरिस ओलंपिक 2024 में चौथे स्थान पर रहने और चोटिल होने के बाद मीराबाई चानू का सफर आसान नहीं रहा। एक साल के लंबे अंतराल के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और दिखाया कि क्यों उन्हें भारत की सबसे सफल वेटलिफ्टर माना जाता है। पहले टोक्यो ओलंपिक में रजत जीत चुकीं मीरा ने अब कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2025 (Commonwealth Championship 2025) में गोल्ड जीतकर फिर से इतिहास रच दिया।
मीराबाई चानू का करियर रिकॉर्ड
मीराबाई चानू कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पहले भी गोल्ड जीत चुकी हैं। वह 2020 टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। इस बार 193 किग्रा लिफ्ट कर उन्होंने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और भारतीय खेल इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2025 में कितने किग्रा वजन उठाया?
Ans. उन्होंने कुल 193 किग्रा (84 स्नैच + 109 क्लीन एंड जर्क) उठाया।
Q2. मीराबाई चानू ने कौन सा मेडल जीता?
Ans. उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।
Q3. मीराबाई चानू किस खेल से जुड़ी हैं?
Ans. वह वेटलिफ्टिंग से जुड़ी हैं।
Q4. क्या मीराबाई चानू पहले भी कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीत चुकी हैं?
Ans. हाँ, वह कई बार कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और गेम्स में गोल्ड जीत चुकी हैं।
Q5. मीराबाई चानू का अब तक का करियर रिकॉर्ड कैसा है?
Ans. ओलंपिक सिल्वर, वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड और अब कॉमनवेल्थ गोल्ड 2025 के साथ उनका करियर शानदार रहा है।
Q6. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2025 कहाँ आयोजित हुई?
Ans. यह प्रतियोगिता अहमदाबाद, भारत में हुई।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2001)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (327)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (811)
- खेल (369)
- धर्म - कर्म (612)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (53)
- राजस्थान (475)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (167)
- टेक्नोलॉजी (185)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (362)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (16)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..