Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की आज की 11 बड़ी खबरें

राजस्थान की आज की 11 बड़ी खबरें

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘विकसित राजस्थान 2047’ के संकल्प को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर जोधपुर, पाली, बाड़मेर, नागौर व जालोर के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
  • नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने जोधपुर के सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और आमजन से मुलाकात कर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को समझने का प्रयास किया।
  • डूंगरपुर में DGP राजीव कुमार शर्मा ने रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक की, साथ ही कानून-व्यवस्था, साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा पर सख्त निर्देश दिए। और कहा कि- अपराधियों पर सख्ती और आमजन के प्रति संवेदनशीलता राजस्थान पुलिस की प्राथमिकता है।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कर जनता की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा हमारा संकल्प है और जनविश्वास व सहयोग से ही विकास की राह सशक्त होती है।
  • गोविंद सिंह डोटासरा ने अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई तबाही को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही राज्य सरकार को आपदा प्रबंधन में बड़ी विफलता बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी से जनता बेहाल है और खुद मंत्री भी हालात पर असहाय नजर आ रहे हैं।
  • खैरथल-तिजारा में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत 880 आवेदकों में से 785 का लॉटरी से चयन हुआ, जिनमें 84 हवाई और 701 रेल मार्ग से तीर्थ यात्रा करेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने लॉटरी प्रक्रिया की निगरानी की और बताया कि आगे का शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
  • श्रीमाधोपुर में SDM अनिल कुमार ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जहां अस्पताल की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाते हुए चिकित्सा प्रभारी की सराहना की। निरीक्षण के दौरान संविदा कार्मिकों ने दो माह से लंबित मानदेय को लेकर ज्ञापन सौंपा।
  • भिवाड़ी में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट ने मिहिर भोज चौक पर जयंती समारोह आयोजित कर सम्राट मिहिर भोज को माल्यार्पण किया, जिन्होंने 836 से 885 ईस्वी तक विशाल साम्राज्य और भारत की सुरक्षा की थी। कार्यक्रम में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे और क्षेत्र में दिनभर विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजन भी हुए ।
  • भीलवाड़ा के महेंद्रगढ़ गांव में बारिश की खुशी में ग्रामीणों ने गधों की पूजा कर उन्हें गुलाब जामुन खिलाए, जिससे स्थानीय परंपरा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। इस आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होकर ग्रामीण जीवन की सादगी और विश्वास को दर्शा रही हैं।
  • पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है, जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। कोर्ट के इस फैसले से मामले में कानूनी कार्यवाही और तेज होने की संभावना है।
  • राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, कोटा सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?