
ICC रैंकिंग 2025: भारतीय खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1
-
Chhavi
- July 31, 2025
ICC रैंकिंग 2025: तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेटरों का जलवा
ICC रैंकिंग 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। इस बार खास बात यह है कि ICC क्रिकेट रैंकिंग 2025 के ताज़ा आंकड़ों में भारत के कुल 5 खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पायदान पर हैं। ये खिलाड़ी हैं – शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या। ICC रैंकिंग में भारत के टॉप क्रिकेटर्स 2025 के लिहाज़ से यह एक ऐतिहासिक क्षण है। वनडे में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर-1 हैं, वहीं टी20 क्रिकेट रैंकिंग 2025 में अभिषेक शर्मा ने पहली बार टॉप पर जगह बनाई है। टेस्ट गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह सबसे ऊपर हैं, और रवींद्र जडेजा टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को टी20 क्रिकेट रैंकिंग 2025 में नंबर-1 ऑलराउंडर चुना गया है। इस प्रदर्शन ने साबित किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ टीम रैंकिंग में ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत खिलाड़ियों के स्तर पर भी सबसे ऊपर है।
भारतीय खिलाड़ी ICC रैंकिंग में टॉप पर
भारतीय खिलाड़ी ICC रैंकिंग में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और इस बार उन्होंने दुनिया को बता दिया कि भारत के पास हर फॉर्मेट के लिए बेमिसाल टैलेंट है। ICC रैंकिंग टॉप प्लेयर की लिस्ट में शुभमन गिल वनडे में 784 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं वनडे क्रिकेट रैंकिंग 2025 में कुलदीप यादव भी दूसरे स्थान पर हैं। टी20 बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़कर नंबर-1 की पोजिशन पर कब्जा किया है। गेंदबाजी की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग 2025 में जसप्रीत बुमराह ने 898 अंकों के साथ टॉप पर जगह बनाई है। ICC क्रिकेट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन 2025 इस बार सबसे अधिक सराहनीय रहा है क्योंकि टीम इंडिया वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी नंबर-1 पोजिशन पर है। इससे साबित होता है कि भारत के खिलाड़ी न सिर्फ टीम वर्क में शानदार हैं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी टॉप क्लास प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेटर नंबर 1: आंकड़े जो गर्व से भर देते हैं
इस समय भारतीय क्रिकेटर नंबर 1 की लिस्ट देखकर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप किया है। हार्दिक पांड्या ने लगातार बेहतर प्रदर्शन कर टी20 क्रिकेट रैंकिंग 2025 में ऑलराउंडर कैटेगरी में नंबर-1 स्थान पाया है। वहीं, कुलदीप यादव ने भी गेंदबाजी में अपनी मजबूत स्थिति बनाई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ICC रैंकिंग टॉप प्लेयर लिस्ट में भारत का दबदबा है। ICC रैंकिंग 2025 के इन आंकड़ों से साफ है कि आने वाले वर्षों में भी भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है। इसके अलावा, यह प्रदर्शन ICC क्रिकेट रैंकिंग 2025 में भारत की स्थिरता और मजबूती को भी दर्शाता है। इस शानदार रैंकिंग से साफ हो गया है कि भारतीय टीम के पास न सिर्फ सीनियर, बल्कि युवा खिलाड़ी भी टॉप लेवल पर खेलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबलों में भारत इस फॉर्म को कैसे बरकरार रखता है और ICC क्रिकेट रैंकिंग 2025 में अपनी बादशाहत बनाए रखता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequesntly Asked Questions
Q1. ICC रैंकिंग 2025 में कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी नंबर-1 हैं?
Ans. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या नंबर-1 पर हैं।
Q2. तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में भारत के टॉप खिलाड़ी कौन हैं?
Ans. वनडे में शुभमन गिल, टेस्ट में बुमराह और जडेजा, टी20 में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या टॉप पर हैं।
Q3. ICC रैंकिंग 2025 में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है?
Ans. भारत ने वनडे और टी20 में टीम रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया और व्यक्तिगत रैंकिंग में भी दबदबा दिखाया।
Q4. ICC रैंकिंग में भारत के कप्तान की भूमिका क्या होती है?
Ans. कप्तान टीम की रणनीति और प्रदर्शन को दिशा देते हैं, जिससे टीम रैंकिंग और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग प्रभावित होती है।
Q5. ICC रैंकिंग 2025 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज कौन हैं?
Ans. जसप्रीत बुमराह टेस्ट में और कुलदीप यादव वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
Q6. तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?
Ans. शुभमन गिल वनडे में, अभिषेक शर्मा टी20 में और ऋषभ पंत व यशस्वी जायसवाल टेस्ट में टॉप रन स्कोरर हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1837)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (297)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (764)
- खेल (359)
- धर्म - कर्म (557)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (441)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (223)
- महाराष्ट्र (147)
- बिहार (141)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (93)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (337)
- वीडियो (1040)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..