
भारत ने 27 गेंदों में रौंदा यूएई, नौ विकेट से धमाकेदार जीत के साथ एशिया कप की विजयी शुरुआत
-
Anjali
- September 11, 2025
एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज़ में खत्म हुआ, जहां भारत ने यूएई को हराया और टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने महज 27 गेंदों में जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंका दिया। यह मुकाबला पूरी तरह भारत के नाम रहा और इसे सही मायनों में भारत की विजयी शुरुआत कहा जा सकता है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम केवल 57 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव और शिवम दुबे की शानदार गेंदबाजी ने यूएई को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। कुलदीप ने चार विकेट झटके जबकि शिवम दुबे ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ही एशिया कप में भारत की जीत की मजबूत नींव रखी गई।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पावर हिटिंग से मुकाबला 5वें ओवर से पहले ही खत्म कर दिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन ठोकते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उनके साथ शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए और कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 रन पर नाबाद लौटे। इस तरह केवल 4.3 ओवर में भारत ने 58 रन बनाकर India vs UAE Asia Cup का यह मैच एकतरफा अंदाज़ में अपने नाम कर लिया।
भारत की विजयी शुरुआत इस मुकाबले से और भी खास हो गई क्योंकि यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीतों में गिनी गई। वहीं यूएई की टीम के लिए यह मैच शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया क्योंकि वह अपने टी20 इतिहास के सबसे कम स्कोर पर ढेर हो गई। इस जीत के बाद भारत को 2 अंक मिले और नेट रन रेट +10.483 तक पहुंच गया।
गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने इस जीत में अहम योगदान दिया। कुलदीप यादव ने 14 महीने बाद वापसी करते हुए घातक गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच बने। शिवम दुबे ने भी घातक स्पेल डालकर तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटका दिया और अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर दबदबा बना दिया। शुभमन गिल ने नाबाद रहकर जीत का चौका जड़ा और इस तरह एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने दमदार बयान दे दिया।
इस जीत के साथ यह साफ हो गया कि भारत ने यूएई को हराया तो सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि आने वाले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास भी हासिल किया है। अगला मैच भारत का 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इस प्रदर्शन ने दिखा दिया कि एशिया कप में भारत की जीत का सफर अभी और भी रोमांचक होने वाला है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2103)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (344)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (868)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (643)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (566)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (494)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (226)
- दिल्ली (259)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (188)
- टेक्नोलॉजी (189)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (377)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (52)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (12)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..