
ऑनलाइन बेटिंग केस: ED के रडार पर शिखर धवन, आज होगी पूछताछ
-
Anjali
- September 4, 2025
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अब जांच के घेरे में आ गए हैं। ऑनलाइन बेटिंग केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें ED के रडार पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आज गुरुवार सुबह 11 बजे शिखर धवन पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच चुके हैं। अधिकारी इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और इस वजह से क्रिकेटर शिखर धवन ED जांच अब सुर्खियों में है।
मामला दरअसल एक ऑनलाइन बेटिंग केस से जुड़ा हुआ है, जहां धवन पर आरोप है कि उनकी तस्वीर और नाम का इस्तेमाल अवैध बेटिंग ऐप के प्रमोशन में किया गया। इसी कारण ED के रडार पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आए हैं। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या धवन की सहमति से यह प्रचार हुआ था या नहीं। इसी सिलसिले में आज शिखर धवन पूछताछ हो रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।
जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर शिखर धवन ED जांच से पहले इसी ऑनलाइन बेटिंग केस में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी घंटों सवाल-जवाब हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी यह जांच कर रही है कि क्या इन बेटिंग एप्स से खिलाड़ियों और सितारों को आर्थिक फायदा हुआ है या नहीं। इसी वजह से अब ED के रडार पर शिखर धवन भी आ गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, इस ऑनलाइन बेटिंग केस में धवन का नाम इसलिए जुड़ा क्योंकि वह 1xBet जैसे प्लेटफॉर्म से प्रमोशन में दिखाई दिए थे। यही वजह है कि शिखर धवन पूछताछ बेहद अहम मानी जा रही है। एजेंसी यह जानना चाहती है कि इस पूरे प्रचार में धवन की क्या भूमिका रही और क्या इससे कोई वित्तीय लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। इसी कारण अब क्रिकेटर शिखर धवन ED जांच चर्चा का विषय बनी हुई है।
जांच एजेंसी पहले ही कई हस्तियों को इस ऑनलाइन बेटिंग केस में बुला चुकी है। इसमें सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटरों और कुछ बॉलीवुड एक्टर्स से भी सवाल-जवाब हो चुका है। अब जब ED के रडार पर शिखर धवन आए हैं, तो माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल शिखर धवन पूछताछ से जुड़े अपडेट का इंतजार है।
कुल मिलाकर, यह साफ है कि क्रिकेटर शिखर धवन ED जांच फिलहाल सुर्खियों में है। अवैध ऑनलाइन बेटिंग केस से जुड़ी यह पूछताछ सिर्फ धवन तक सीमित नहीं है, बल्कि इस मामले से जुड़े और लोगों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (340)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..