Dark Mode
  • day 00 month 0000
Hockey Asia Cup 2025: भारत ने चौथी बार खिताब जीता, साउथ कोरिया को 4-1 से हराया

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने चौथी बार खिताब जीता, साउथ कोरिया को 4-1 से हराया

Hockey Asia Cup 2025 का रोमांचक फाइनल बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ कोरिया को 4-1 से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया चौथी बार Hockey Asia Cup Winner 2025 बनी। खास बात यह रही कि यह मुकाबला पूरी तरह भारत के नाम रहा और इसी जीत से भारतीय टीम ने बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। यह India vs South Korea Hockey Final कई मायनों में ऐतिहासिक रहा।

 

फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही भारत हावी रहा। पहले ही मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दिलप्रीत सिंह ने शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-0 किया। तीसरे क्वार्टर में दिलप्रीत ने एक और गोल दागा, जिससे स्कोर 3-0 हो गया। चौथे क्वार्टर में अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया। हालांकि कोरिया ने एक गोल किया लेकिन यह नाकाफी रहा। इस तरह Hockey Asia Cup 2025 का फाइनल एकतरफा अंदाज में भारत के नाम रहा और टीम इंडिया चौथी बार Hockey Asia Cup Winner 2025 बनी।

 

India vs South Korea Hockey Final तक पहुंचने के लिए भारत ने सुपर-4 मैच में चीन को 7-0 से हराया था। वहीं, कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में हालांकि कोरिया का दबदबा नहीं चला और भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया। यह जीत भारतीय हॉकी इतिहास में खास मानी जाएगी क्योंकि 5 बार की चैंपियन कोरिया को भारत ने बड़े अंतर से पछाड़ दिया।

 

Hockey Asia Cup 2025 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने पूल स्टेज के सभी मैच जीते और सुपर-4 में भी अजेय रही। फाइनल में भी आक्रामक खेल दिखाकर India vs South Korea Hockey Final को जीत में बदल दिया। भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीता था और अब चौथी बार Hockey Asia Cup Winner 2025 बना। यह जीत 8 साल बाद आई है और भारत ने एक बार फिर एशिया का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

 

राजगीर में पहली बार आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा था और टीम ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए साउथ कोरिया को 4-1 से हराया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। कोच क्रेग फुल्टन की रणनीति सफल रही और भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथी बार Hockey Asia Cup Winner 2025 का ताज अपने नाम किया। इस जीत से भारत ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया और Hockey Asia Cup 2025 को ऐतिहासिक बना दिया।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?