जसप्रीत के वे रिकॉर्ड जो बनाते हैं उन्हें स्पेशल 'बूम-बूम'
- Ashish
- January 19, 2025
भारत में जब-जब गेंदबाजी की बात आएगी तब-तब जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले लिया जायेगा। बुमराह वो है जिसे किसी भी देश, किसी भी परिस्थिति में कप्तान विकेट के लिए लेकर आ सकता है वो कभी कप्तान को निराश नहीं करते है। जब कप्तान के पास कोई भी ऑप्शन नहीं होता है तो कप्तान बुमराह पर भरोसा करते है और बुमराह कभी भी निराश नहीं करते है। ये सब बुमराह को खास बनाते है
हाल ही टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस बार जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला वैसा अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था। बुमराह का खौफ पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स में साफतौर पर देखने को मिला। बुमराह ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 13.06 के औसत से कुल 32 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान बुमराह ने लगातार कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया, लेकिन सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान वह अनफिट हो गए जिसके चलते मैच की आखिरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। बुमराह को इस दौरे पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड भी मिला, जिसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका था।
तीन अलग-अलग SENA देशों में प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने वाले बुमराह बने पहले भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही भारत के खिलाफ इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की देखने को मिली जिसमें वह अब पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग SENA देशों में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड को अपने नाम किया है। बुमराह ने साल 2021 में इंग्लैंड के दौरे पर जहां पहली बार इसे जीता था तो वहीं साल 2024 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर इस अवॉर्ड को जीतने में कामयाब हुए थे, वहीं अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड को अपने नाम किया है। अब सिर्फ SENA देशों में शामिल न्यूजीलैंड में बुमराह का प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतना बाकी है।
ऑस्ट्रेलिया में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले चौथे भारतीय बने बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जब जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता तो वह चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जो ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा करने में कामयाब हो सके। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा इस अवॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया में जीत चुके हैं।
ये भी पढ़े:- एक ऐसा खिलाड़ी जिसके पास ना घर था ना ही खाने के पैसे, लेकिन आज है सेलिब्रिटी
200 विकेट के बाद ऐतिहासिक औसत
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा सिर्फ 44 मैचों में छू लिया। उनका 19.56 का औसत इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले किसी भी गेंदबाज से बेहतर है। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस को औसत के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (560)
- अपराध (65)
- मनोरंजन (195)
- शहर और राज्य (214)
- दुनिया (229)
- खेल (187)
- धर्म - कर्म (268)
- व्यवसाय (89)
- राजनीति (336)
- हेल्थ (79)
- महिला जगत (26)
- राजस्थान (191)
- हरियाणा (40)
- मध्य प्रदेश (24)
- उत्तर प्रदेश (115)
- दिल्ली (133)
- महाराष्ट्र (79)
- बिहार (35)
- टेक्नोलॉजी (113)
- न्यूज़ (60)
- मौसम (39)
- शिक्षा (48)
- नुस्खे (22)
- राशिफल (128)
- वीडियो (361)
- पंजाब (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..