Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 19 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

राजस्थान की 19 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में 55वें बैच के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया और प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने महिला सशक्तीकरण पर गर्व जताते हुए बताया कि कई महिला अधिकारी शामिल हैं।
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में 'नमो टॉय बैंक' का उद्घाटन किया, जो बच्चों के लिए एक पहल है। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे अपने खिलौने दान कर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं।
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सेवा पर्व के अवसर पर आयोजित 10 किलोमीटर लंबे कैनवस पर कला कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक कीर्तिमान बताया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के भीतर एक कलाकार छिपा होता है, जो सही अवसर मिलने पर प्रकट होता है।
  • डीग के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने अपने आवास पर नगर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए, साथ ही ग्रामीणों ने बांस बुर्जा कट को यथावत रखने पर जोर दिया ।
  • खैरथल-तिजारा में ग्रामीण सेवा शिविर के तहत ग्राम पंचायत बासनी में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने बीमा, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाया, जिसमें गिरजा देवी ने अपने पशुओं के लिए 40,000 रुपये तक का निःशुल्क बीमा कवरेज पाने की खुशी जताई।
  • बीकानेर बार एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई 20 सितंबर को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में संविधान के 75 वर्ष और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीश भी शामिल होंगे।
  • भिवाड़ी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 60,000 रुपये के इनामी ATM चोरी के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने कई राज्यों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से ATM चोरी गैंग की कमर टूटने की उम्मीद जताई है।
  • बारां पुलिस ने लूट की घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार किया है, जिसने अन्य साथियों के साथ कई वाहन चोरी की वारदातें भी कबूल की हैं। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर आगे की जांच जारी है।
  • बूंदी की ग्राम पंचायत ख्यावदा में बाढ़ से ग्रसित ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जायजा लिया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया । वहीं सरकार की राशि जल्द जारी करने, नरेगा के तहत मजदूरी तथा पीड़ितों को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
  • राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रेमचंद बैरवा ने विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
    कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव बीकानेर पहुंचे और देशनोक में आयोजित "वोट चोर गद्दी छोड़" सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?