
राजस्थान के बाड़़मेर में DSP पर लगा गंभीर आरोप, हेड कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़
-
Manjushree
- September 13, 2025
राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले में डीएसपी ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जो पुलिस विभाग के साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राजनीति भी गरमा गई है।
बाड़मेर DSP विवाद चोहटन के DSP जीवनलाल खत्री (Jeevanlal Khatri) पर ड्यूटी पर तैनात अपने ही हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) को थप्पड़ मारने आरोप लगा है। पीड़ित कांस्टेबल का नाम रामूराम मेघवाल (Ramuram Meghwal) है, जो दलित समुदाय से आते हैं। आरोप है यह भी है कि सबकुछ जानते हुए सीनियर अफसरों ने मामले को दबा दिया।
बाड़मेर DSP ने कांस्टेबल को थप्पड़ मारने की घटना धनाऊ इलाके से लौटते वक्त हुई, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इससे संबंधित एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें हेड कॉन्स्टेबल रामूराम मेघवाल अपनी पीड़ा फोन पर किसी व्यक्ति को बता रहे हैं।
उधर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग राजस्थान सरकार से की है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, कार्रवाई निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। वहीं बाड़मेर DSP के हेड कांस्टेबल से दुर्व्यवहार पर कांग्रेस सांसद उम्मेद राम बेनीवाल (Ummed Ram Beniwal) ने भी मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील करते हुए पीड़ित कांस्टेबल को न्याय दिलाने की बात कही है।
बाड़मेर जिले के चौहटन में वृताधिकारी के पद पर कार्यरत राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यरत मेघवाल समाज के एक हैड कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके साथ मारपीट करने का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया,एक पुलिस अधिकारी द्वारा खुद के…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 12, 2025
हेड कांस्टेबल से दुर्व्यवहार पर डीएसपी जीवनलाल खत्री ने अपना बचाव करते हुए कहा कि- हेड कॉन्स्टेबल रामूराम गाड़ी लापरवाही से चला रहा था। तब मैंने गाड़ी को रुकवा दिया। मैंने दूसरी गाड़ी मंगवाई। इस दौरान मेरा बार-बार रास्ता रोका। उच्चाधिकारियों को जानकारी में आने के बाद समझा-बुझाकर बात को खत्म कर दिया। अब लोगों के कहने पर बनावटी बातें बनाकर मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है। ऐसा कुछ नहीं हुआ ।
हेड कांस्टेबल से दुर्व्यवहार पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि डीएसपी और ड्राइवर के बीच विवाद हुआ था। एएसपी को भेजकर मामला शांत कराया। एक एएसपी स्तर के एक अधिकारी को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अब तक पुलिस की ओर से बाड़मेर DSP ने कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2125)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (876)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (648)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (498)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (58)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (194)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (380)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (55)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (8)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..