Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान के बाड़़मेर में DSP पर लगा गंभीर आरोप, हेड कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़

राजस्थान के बाड़़मेर में DSP पर लगा गंभीर आरोप, हेड कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले में डीएसपी ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जो पुलिस विभाग के साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राजनीति भी गरमा गई है।


बाड़मेर DSP विवाद चोहटन के DSP जीवनलाल खत्री (Jeevanlal Khatri) पर ड्यूटी पर तैनात अपने ही हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) को थप्पड़ मारने आरोप लगा है। पीड़ित कांस्टेबल का नाम रामूराम मेघवाल (Ramuram Meghwal) है, जो दलित समुदाय से आते हैं। आरोप है यह भी है कि सबकुछ जानते हुए सीनियर अफसरों ने मामले को दबा दिया।


बाड़मेर DSP ने कांस्टेबल को थप्पड़ मारने की घटना धनाऊ इलाके से लौटते वक्त हुई, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इससे संबंधित एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें हेड कॉन्स्टेबल रामूराम मेघवाल अपनी पीड़ा फोन पर किसी व्यक्ति को बता रहे हैं।


उधर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग राजस्थान सरकार से की है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, कार्रवाई निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। वहीं बाड़मेर DSP के हेड कांस्टेबल से दुर्व्यवहार पर कांग्रेस सांसद उम्मेद राम बेनीवाल (Ummed Ram Beniwal) ने भी मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील करते हुए पीड़ित कांस्टेबल को न्याय दिलाने की बात कही है।

 

हेड कांस्टेबल से दुर्व्यवहार पर डीएसपी जीवनलाल खत्री ने अपना बचाव करते हुए कहा कि- हेड कॉन्स्टेबल रामूराम गाड़ी लापरवाही से चला रहा था। तब मैंने गाड़ी को रुकवा दिया। मैंने दूसरी गाड़ी मंगवाई। इस दौरान मेरा बार-बार रास्ता रोका। उच्चाधिकारियों को जानकारी में आने के बाद समझा-बुझाकर बात को खत्म कर दिया। अब लोगों के कहने पर बनावटी बातें बनाकर मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है। ऐसा कुछ नहीं हुआ ।


हेड कांस्टेबल से दुर्व्यवहार पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि डीएसपी और ड्राइवर के बीच विवाद हुआ था। एएसपी को भेजकर मामला शांत कराया। एक एएसपी स्तर के एक अधिकारी को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अब तक पुलिस की ओर से बाड़मेर DSP ने कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?