Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान के 13 सितंबर 2025 के टॉप 11 समाचार

राजस्थान के 13 सितंबर 2025 के टॉप 11 समाचार

  • जयपुर में आयोजित ट्रैवल मार्ट 2025 को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इससे घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने पर मंथन होगा। उन्होंने इसे राजस्थान में पर्यटन विकास की दिशा में अहम कदम बताया।
  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी में सेंट्रल पार्क में लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और बाबा मोहन राम नगर वन का निरीक्षण किया, जहां मियावाकी पद्धति से 1 लाख पौधे लगाए गए हैं। जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए अधिकारियों से चर्चा भी की।
  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने देश और मध्यप्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
  • खैरथल-तिजारा में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु ADM शिवपाल जाट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सुरक्षा, वीडियोग्राफी, बिजली आपूर्ति, बायोमेट्रिक जांच व सीसीटीवी व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक छह पारियों में जिले के 8 केंद्रों पर आयोजित होगी।
  • बीकानेर में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के खिलाफ कांग्रेस का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा, प्रदर्शनकारियों ने डॉ. बी.एल. स्वामी की गिरफ्तारी और लाइसेंस रद्द की मांग दोहराई। बता दें कि प्रदर्शन एक मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर हो रहा है।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के तीन सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर सफाई, शिक्षण गुणवत्ता और खेल गतिविधियों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों को संस्कारित करने के निर्देश दिए।
  • अलवर के अंबेडकर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा अलवर उत्तर व दक्षिण की संयुक्त सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें आत्मनिर्भर भारत और न्यू जनरेशन GST पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
  • डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में शहरी सेवा शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें सभी विभागों को जवाबदेही और समयबद्ध लक्ष्य के साथ बेहतर सेवा देने के निर्देश दिए गए। ये शिविर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगे ।
  • कोटा में भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और नमो युवा रन सहित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जनसेवा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
  • नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने आज जयपुर आवास पर नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर बातचीत की। उन्होंने आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की और उनकी समस्याएं भी सुनी ।
  • उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में नागरिकों से आत्मीय भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?