Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 07 सितंबर 2025 की प्रमुख खबरें

राजस्थान की 07 सितंबर 2025 की प्रमुख खबरें

  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजसमंद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त किया। भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
  • अजमेर की भैरव घाटी को लेपर्ड सफारी के रूप में विकसित करने की योजना पर जल्द कार्य प्रारंभ होगा, जिसमें पहले चरण में 6 करोड़ रुपये की लागत से विकास होगा। वासुदेव देवनानी ने दुर्गम पहाड़ियों का निरीक्षण कर इसे इकोटूरिज्म की नई पहचान बताया।
  • जोगाराम पटेल ने दूदू तहसील के पाड़ासोली गांव में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया और त्वरित राहत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर आपदा में जनता के साथ खड़ी है।
  • डीग में शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सरवण कुमार ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव व फसल नुकसान की स्थिति का जायजा लिया और मुआवजा वितरण सहित जल निकासी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
  • जिला प्रभारी सचिव इकबाल खान ने खैरथल के सेटेलाइट अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं, दवा व जांच सेवाओं की समीक्षा की और साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। मरीजों से संवाद कर सुविधाओं का फीडबैक भी लिया गया।
  • बीकानेर पुलिस ने सौरभ तिवारी और टीम की तत्परता से दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 देशी पिस्टल, कारतूस बरामद किए, जिससे शहर में बड़ी वारदात टल गई। आरोपियों पर संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज हुआ।
  • खैरथल-तिजारा में जिला प्रभारी सचिव ने राहत, फसल नुकसान मुआवजा और जलभराव समस्याओं की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समय पर सहायता एवं सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी अभियान की तैयारियों पर जोर देते हुए प्रभावित परिवारों को पूर्ण राहत सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
  • सहकारिता एवं प्रभारी मंत्री गौतक कुमार दक कोटा के दौरे पर रहे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया, मंत्री गौतक दक ने भाजपा जनप्रतिनिधियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और सड़कों की समस्याओं पर चर्चा की। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
  • बूँदी की एक नगर कॉलोनी में सड़क, कीचड़ और शिवरेज की समस्या से कॉलोनीवासी बेहद परेशान है और नगर परिषद से जल्द समाधान की मांग करते हुए चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। वहीं, मच्छर नियंत्रण के लिए स्प्रे करवाने की भी अपील की गई है।
  • शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने जयमलसर के देश के पहले राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय का निरीक्षण कर छात्रावास, खेल मैदान और मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बालिकाओं में देश सेवा का जज्बा जगाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
  • राजस्थान में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में अगले 48 घंटे भारी से अतिभारी बारिश जारी रहेगी, और अन्य क्षेत्रों में 8 सितंबर से बारिश में कमी आकर एक सप्ताह में राहत मिलने की संभावना है।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?