Dark Mode
  • day 00 month 0000
जापान प्रधानमंत्री इस्तीफा, शिगेरु इशिबा के बाद कौन बनेगा अगला जापान पीएम?

जापान प्रधानमंत्री इस्तीफा, शिगेरु इशिबा के बाद कौन बनेगा अगला जापान पीएम?

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) इस्तीफे की खबर ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है। वहीं प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा इस्तीफा (Shigeru Ishiba resigns) देने की घोषणा के साथ ही जापानी राजनीति 2025 (Japanese Politics 2025) के नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। बता दें कि 7 सितंबर 2025 को शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) ने इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा कि- वे पार्टी और देश के हित में यह कदम उठा रहे हैं। हाल ही में हुए उच्च सदन चुनाव (Upper House election) में एलडीपी (LDP) की हार के बाद पार्टी के भीतर उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया था। इस हार ने उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए ।


एलडीपी नेतृत्व चुनाव का नया चेहरा कौन ?

बता दें कि एलडीपी नेतृत्व चुनाव (LDP leadership election) अब सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (Liberal Democratic Party) यानी एलडीपी को अब ऐसा नेता चुनना है जो पार्टी की साख को बहाल कर सके और आगामी संसदीय सत्र (parliamentary session) में प्रधानमंत्री चुना जा सके। वहीं जापान प्रधानमंत्री इस्तीफा (Japan Prime Minister resigns) के बाद पार्टी के भीतर नए नेतृत्व की होड़ शुरू हो चुकी है। इस दौड़ में साने ताकाइची, शिंजिरो कोइज़ुमी, योशिमासा हयाशी, योशीहिको नोडा और युइचिरो तामाकी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं ।

शिंजिरो कोइजुमी का नाम ?


इसी के साथ 44 वर्षीय शिंजिरो कोइज़ुमी (Shinjiro Koizumi), पूर्व प्रधानमंत्री जुनीचिरो कोइजुमी के बेटे हैं। वहीं जापान प्रधानमंत्री इस्तीफा (Japan Prime Minister resigns) के बाद वे जापान की युवा आबादी के बीच लोकप्रिय हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके कदम और पर्यावरण मंत्री के रूप में जलवायु नीति पर उनका फोकस उन्हें एक प्रगतिशील नेता बनाता है। एलडीपी नेतृत्व चुनाव (LDP leadership election) में वे सबसे युवा और संभावित रूप से लंबे समय तक नेतृत्व करने वाले नेता के रूप में देखे जा रहे हैं।


साने ताकाइची कौन ?


जापान प्रधानमंत्री इस्तीफा (Japan Prime Minister resigns) के बाद 64 वर्षीय साने ताकाइची (Sanae Takaichi) एलडीपी नेतृत्व चुनाव (LDP leadership election) में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। वे एलडीपी (LDP) की वरिष्ठ नेता हैं और अपनी रूढ़िवादी विचारधारा के लिए जानी जाती हैं। पूर्व में आर्थिक सुरक्षा और आंतरिक मामलों की मंत्री रह चुकी ताकाइची अगर जीतती हैं तो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी। उनका चुनाव जापानी राजनीति 2025 (Japanese Politics 2025) में एक ऐतिहासिक मोड़ साबित होगा ।


योशिमासा हयाशी ?

जापान प्रधानमंत्री इस्तीफा (Japan Prime Minister resigns) के बाद कई नामों की चर्चाएं तेज हो रही है, वहीं योशिमासा हयाशी (Yoshimasa Hayashi) भी 64 वर्ष के हैं और उन्होंने कैबिनेट के कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं। वे अंग्रेजी में निपुण हैं और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में उनकी विशेषज्ञता उन्हें वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली नेता बना सकती है। उनका समर्थन बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति की स्वतंत्रता बनाए रखने के पक्ष में है, जो जापानी राजनीति 2025 (Japanese Politics 2025) में बड़ा आर्थिक मुद्दा बना हुआ है।


विपक्ष के प्रत्याशी चेहरे

वहीं संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी (Constitutional Democratic Party) के नेता योशीहिको नोडा (Yoshihiko Noda), जो पहले भी प्रधानमंत्री रह चुके हैं, अपनी आर्थिक कठोर नीतियों के लिए पहचाने जाते हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी फॉर द पीपल के युइचिरो तामाकी टैक्स कटौती, लोगों की आमदनी बढ़ाने और रक्षा नीतियोंको मजबूत करने की वकालत करते हैं। दोनों नेता जापानी राजनीति 2025 (Japanese Politics 2025) में विपक्ष के मजबूत स्तंभ बनकर उभरे हैं और नए प्रधानमंत्री के चयन (New Japan PM) में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?