
ट्रंप से मुलाकात में क्यों घबराए नज़र आए Apple के CEO टिम कुक?
-
Chhavi
- September 7, 2025
ट्रंप और टिम कुक मुलाकात: बार-बार "Thank You" कहने का राज़
हाल ही में व्हाइट हाउस में हुई ट्रंप और टिम कुक मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एप्पल के सीईओ टिम कुक सिर्फ दो मिनट से भी कम समय में आठ बार “Thank You” कहते नजर आए। व्हाइट हाउस में आयोजित डिनर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के बड़े टेक दिग्गजों को बुलाया था, जिनमें टिम कुक, सुंदर पिचाई और मार्क जुकरबर्ग भी शामिल थे। जैसे ही ट्रंप ने उनकी सराहना की और एप्पल को लेकर सकारात्मक बातें कहीं, वैसे ही टिम कुक व्हाइट हाउस मीटिंग में बार-बार धन्यवाद कहकर जवाब देते रहे। सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि कुक इतने घबराए क्यों थे, मानो उन्हें ट्रंप को खुश करने की जल्दी हो। यूज़र्स ने इस बातचीत को मजेदार अंदाज में शेयर किया और कई लोगों ने तो इसे कुक की “डरपोक डिप्लोमेसी” कहा। दरअसल, जब ट्रंप ने सीधा पूछा कि एप्पल अमेरिका में कितना निवेश करने वाला है, तब कुक ने "$600 बिलियन" का आंकड़ा बताया और एक बार फिर "Thank You" कह दिया। इस पर खुद ट्रंप ने भी "Thank You" कहा और कुक ने दोबारा धन्यवाद देकर सबको हैरान कर दिया।
टिम कुक ट्रंप के सामने घबराए क्यों दिखे?
अब सवाल यही है कि टिम कुक ट्रंप के सामने घबराए क्यों दिखे? असल में, यह डिनर सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात नहीं था, बल्कि इसमें अमेरिका के बड़े निवेश और एप्पल की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा भी हुई। कुक बार-बार इसलिए धन्यवाद दे रहे थे क्योंकि वे ट्रंप और फर्स्ट लेडी दोनों के समर्थन की खुलकर सराहना करना चाहते थे। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में फर्स्ट लेडी की कोशिशों की तारीफ की और बताया कि ट्रंप के सहयोग से एप्पल अमेरिका में बड़ा निवेश कर पा रहा है। यही वजह थी कि ट्रंप और टिम कुक मुलाकात के दौरान वे कई बार नर्वस दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से साफ झलक रहा था कि टिम कुक व्हाइट हाउस मीटिंग के दौरान अपनी हर बात बेहद सावधानी से रख रहे थे। आलोचकों का मानना है कि एप्पल के सीईओ नहीं चाहते थे कि ट्रंप उनसे नाराज़ हों, इसलिए वे लगातार कृतज्ञता जताते रहे। यही कारण है कि लोग कहने लगे—“इतना घबराने की क्या जरूरत थी?” चाहे जो हो, यह तय है कि डोनाल्ड ट्रंप टिम कुक मुलाकात अब लंबे समय तक चर्चा में रहने वाली है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. टिम कुक ने व्हाइट हाउस डिनर में कितनी बार "Thank You" कहा?
Ans: दो मिनट से भी कम समय में उन्होंने आठ बार "Thank You" कहा।
Q2: ट्रंप ने टिम कुक से क्या सवाल पूछा था?
Ans: ट्रंप ने पूछा कि एप्पल अमेरिका में कितना निवेश करने वाला है।
Q3: टिम कुक ने निवेश का क्या आंकड़ा बताया?
Ans: उन्होंने $600 बिलियन निवेश का दावा किया।
Q4: सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर क्या प्रतिक्रिया रही?
Ans: यूज़र्स ने इसे “डरपोक डिप्लोमेसी” कहा और मजेदार मीम्स बनाए।
Q5: टिम कुक बार-बार धन्यवाद क्यों कह रहे थे?
Ans: वे ट्रंप और फर्स्ट लेडी के समर्थन की सराहना करना चाहते थे, इसलिए बार-बार धन्यवाद दे रहे थे।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (340)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..