Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 09 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 09 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • सीएम भजनलाल ने विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित किया और जनप्रतिनिधियों से जनहित के मुद्दों को सक्रिय रूप से सदन में उठाने का आह्वान किया। उन्होंने सोलहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया ।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 'नए भारत के नए राजस्थान' में सुशासन और जनकल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
  • बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर की जर्जर सड़कों, अस्पताल में अव्यवस्थाओं और गोचर भूमि मामले के निस्तारण की मांग को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। पूर्व शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने चेतावनी दी कि यदि सरकार नहीं चेती तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
  • अलवर मिनी सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, यह छह महीने में तीसरी बार है जब ऐसा मेल मिला है। 8 सितंबर को धमाके की चेतावनी देने वाला मेल चेन्नई से आया, प्रशासन ने जांच के बाद काम शुरू करने की अनुमति दी।
  • कोटा में 10 सितंबर को कांग्रेस की जनआक्रोश रैली आयोजित होगी, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और बाढ़ जैसे मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
  • डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बजट घोषणाओं, साफ-सफाई की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने दीपावली से पूर्व सड़कों की मरम्मत व स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  • खैरथल-तिजारा में शिवपाल जाट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें योजनाओं की प्रगति, संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और आगामी शिविरों की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
  • डीग के राजकीय अस्पताल मोहन स्वरूप मौनी में बरसाती मौसम में बढ़ रही मौसमी बीमारियों के मरीजों का ताता लगा हुआ है, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है और शिशुओं के लिए नई सुविधाओं के साथ जल्द ICU सेवा भी शुरू होने वाली है।
  • बीकानेर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 19 से 21 सितंबर की चतुर्थ श्रेणी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पेपर लीक और धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े सुरक्षा निर्देश दिए। उन्होंने सभी केंद्रों पर बायोमैट्रिक, सीसीटीवी सुनिश्चित करने और डमी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए हस्त लिखित नमूना लेने के निर्देश दिए।
  • खैरथल-तिजारा के किशनगढ़ बास में प्रकाश राव औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पर संदीप के जन्मदिवस पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान, नि शुल्क नेत्र जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 103 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक ने किया ।
  • डीग के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुम्हेर की छात्रा ने 53 किलो वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा साबित की, जबकि छात्र वर्ग में भी ग्रीको और फ्री स्टाइल कुश्ती में युवा पहलवानों ने दमखम दिखाया।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?