Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 15 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

राजस्थान की 15 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

  • खैरथल-तिजारा के अहीर धर्मशाला में विशाल रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 100 यूनिट रक्त संग्रह और 200 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई। आयोजनकर्ता व संयोजक ने बताया कि नेत्र जांच के बाद गंभीर मरीजों को निशुल्क बस से आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा।
  • डीग की पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और नवीन टेनिस कोर्ट का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन का विकास होता है ।
  • बीकानेर में निजी अस्पतालों में हो रही तोड़फोड़ व हंगामे की घटनाओं को लेकर डॉक्टरों ने प्रेसवार्ता कर चिंता जताई और आमजन से कानून के तहत कार्रवाई करने की अपील की। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल अस्पताल के अन्य मरीजों को प्रभावित करती हैं।
  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी में 42 कंप्यूटरों वाली आधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और क्षेत्र के जलभराव, पर्यावरण संरक्षण व विकास परियोजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने भिवाड़ी के समग्र विकास के लिए सरकार के संकल्प को दोहराया।
  • बीकानेर में कांग्रेस सेवादल द्वारा तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 600 स्वयंसेवक और श्रमदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पदयात्रा की जा रही है। कार्यक्रम में कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
  • सांचौर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में ‘हरियालो राजस्थान’ व ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ और गौ कृषि जीवन अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमें कई नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण व जैविक खेती पर जोर दिया।
  • भिवाड़ी पुलिस ने नशे में डूबे दो युवकों को बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार कर चोरी की बैटरियों और बाइक बरामद की, साथ ही पैदल परेड निकालकर नशे के खतरों पर जागरूकता फैलाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की ।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान समाज हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनसे सार्थक चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आभार व्यक्त किया।
  • सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ के सेंट्रल अकादमी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय नेटबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वहीं यह प्रतियोगिता न सिर्फ छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को निखारेगा बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन का भी विकास करेगी ।
  • भिवाड़ी-धारूहेड़ा सीमा पर जलभराव और रास्ता बंद करने का विवाद फिर भड़क उठा, जब NH-919 पर हरियाणा प्रशासन ने रैंप बनाकर रास्ता बंद कर दिया। बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने 2 अक्टूबर को नितिन गडकरी से चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया।
  • राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई है । मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतम भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा । वहीं सर्वाधिक बारिश भरतपुर के बेर में 2.0 मिमी दर्ज की गई है ।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?