
राजस्थान की 14 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें
-
Renuka
- September 14, 2025
- डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उदयपुर में "निर्मायिनी" महिला मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर महिलाओं की भूमिका और हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समाज में नारी गरिमा और संस्कारों को सम्मानित किया गया।
- बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 181 गांवों की गोचर भूमि को मास्टर प्लान 2043 के तहत आवासीय परियोजनाओं व गोदामों के लिए आरक्षित करने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। गोचर भूमि रक्षक समितियों ने इसे जनता की भावनाओं के खिलाफ बताते हुए हस्ताक्षर अभियान व आंदोलन की चेतावनी दी है।
- बारां की रिटायर्ड शिक्षिका अयोध्या गौतम से ट्रेजरी ऑफिसर बनकर ठगों ने 5.07 लाख रुपये की साइबर ठगी की, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 2.30 लाख रुपये रिकवर कराए और दो आरोपियों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया।
- बीकानेर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से 14 बेंचों के माध्यम से हजारों मामलों का निपटारा किया गया, वहीं पारिवारिक न्यायालयों ने 5 दंपतियों को फिर से मिलवाकर उनके टूटते घर बसाए।
- कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता अभियान और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की और सांगोद विधानसभा क्षेत्र में बिजली तंत्र को मजबूत करने के लिए 14 GSS स्वीकृत होने की जानकारी दी।
- बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की पहल से रेलवे फाटक की स्थिति मोबाइल ऐप से घर बैठे जान सकेंगे। 15 सितंबर को ऐप लॉन्च होगा, साथ ही मंडल की वेबसाइट और दिसंबर में होने वाले ट्रेड एक्सपो की भी लॉन्चिंग होगी।
- भारतीय जनता पार्टी उदयपुर जिला कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। कार्यशाला में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर चर्चा की गई।
- अलवर में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, जिसमें 17 से 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं के लिए टेबल टेनिस, हॉकी और कबड्डी मुकाबले हो रहे हैं। यह आयोजन युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है।
- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "नए भारत के नए राजस्थान" में सुशासन और जनकल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
- राजस्थान विधानसभा में कैमरा विवाद पर PCC चीफ गोविंदसिंह डोटासरा के आरोपों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा "चरित्रहीन गैंग के सरगना" हैं और कांग्रेस भंवरी व अजमेर कांड जैसी घटनाओं की जिम्मेदार रही है।
- जोधपुर के ग्राम फिट कासनी में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री जोगाराम पटेल ने किया, खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल भावना और टीम स्पिरिट के लिए प्रोत्साहित किया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2130)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (877)
- खेल (383)
- धर्म - कर्म (649)
- व्यवसाय (183)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (501)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (195)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (381)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (55)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%