
राजस्थान की 17 सितंबर 2025 की 11 खबरें
-
Renuka
- September 17, 2025
- सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में भाजपा द्वारा आयोजित 'नमो प्रदर्शनी' का उद्घाटन कर अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी पीएम मोदी के जीवन, कार्यों और राष्ट्र सेवा की प्रेरक झलक प्रस्तुत करती है।
- बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा गोचर और आसपास के गांवों की भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव का कांग्रेस ने विरोध करते हुए संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि गोचर को मास्टर प्लान से नहीं हटाया गया तो सड़कों पर आंदोलन होगा।
- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व नितिन गडकरी की अध्यक्षता में अलवर लोकसभा क्षेत्र की सड़क परियोजनाओं को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्रीय विकास, कनेक्टिविटी, जलभराव समाधान व नई सड़कों के प्रस्तावों पर सहमति बनी। जनप्रतिनिधियों ने सौगातों के लिए आभार जताते हुए हस्तशिल्प भेंट किए।
- बीकानेर में कांग्रेस सेवादल राजस्थान का तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ, जिसमें संविधान, झंडा संहिता और सेवादल के प्रकल्पों पर चर्चा की गई।
- तिजारा में थाना अधिकारी महेंद्र सिंह यादव के निरीक्षक पद पर पदोन्नति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण की अध्यक्षता में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
- केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में सेवा पखवाड़ा के तहत टूर-द-थार साइक्लिंग कार्यक्रम में भाग लेकर साइकिल चलाई और राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने मोदी के जन्मदिन पर राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा और यूक्रेन में फंसे छात्र के समाधान का भरोसा दिया।
- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और हवन कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और श्रद्धालु मौजूद रहे।
- बीकानेर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज से ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की शुरुआत हुई, जिनमें विभिन्न योजनाओं का लाभ और नागरिक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविरों के माध्यम से अंत्योदय की संकल्पना को साकार करते हुए जनता को रियायतें और समाधान प्रदान किए जा रहे हैं।
- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 'नए भारत के नए राजस्थान' में सरकार सुशासन और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
- चित्तौड़गढ़ में "सेवा पखवाड़ा" के तहत सीपी जोशी ने ओछड़ी चौराहा पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन को जनभागीदारी से आगे बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2154)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (352)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (882)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (655)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (504)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (232)
- दिल्ली (265)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (199)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (384)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (15)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%