Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम मोदी को मिले उपहारों की आज से होगी ऑनलाइन नीलामी, पेंटिंग से लेकर शॉल तक

पीएम मोदी को मिले उपहारों की आज से होगी ऑनलाइन नीलामी, पेंटिंग से लेकर शॉल तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिली 1300 से अधिक वस्तुओं को बुधवार 17 सितंबर से आम लोग ई-नीलामी के माध्यम से खरीद सकेंगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी गिफ्ट ऑक्शन 2 अक्टूबर गांधी जी के जयंती तक चलेगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को पीएम मोदी को मिले उपहार की ऑनलाइन नीलामी की घोषणा की है। नीलामी के लिए रखे गए उपहारों का आधार मूल्य 17 सौ से 1.03 करोड़ तक रखा गया है।


प्रधानमंत्री मोदी गिफ्ट ऑक्शन वर्ष 2019 से शुरू हुई थी। इस बार नीलामी का सातवां संस्करण है। पीएम मोदी उपहार ऑनलाइन नीलामी में जम्मू और कश्मीर की जटिल कढ़ाई वाला पश्मीना शॉल, राम दरबार की तंजौर पेंटिंग, नटराज की धातु प्रतिमा, गुजरात की रोगन कला( जिसमें जीवन वृक्ष को दर्शाया गया है), हाथ से बुना नागा शॉल समेत 1300 उपहार हैं।


इसके अलावा, मोदी गिफ्ट ऑनलाइन नीलामी 2025 में पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों द्वारा उपहार में दी गई खेल स्मृति चिन्ह भी शामिल है। प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी का सारा पैसा नमामि गंगे परियोजना को भेंट किया जाएगा।

 

इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी गिफ्ट ऑक्शन के लिए काफी अहम उपहारों को भी रखा गया है, जिसमें खिलाड़ियों से मिले उपहार, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पेंटिंग, टोपी, तलवारें, मंदिरों की मूर्तियां आदि शामिल है। इस सभी उपहारों के लिए कोई भी ऑनलाइन बोली लगा सकेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?