Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बड़ा सरप्राइज, मलयालम सिनेमा बनाएगा बायोपिक ‘मां वंदे’

PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बड़ा सरप्राइज, मलयालम सिनेमा बनाएगा बायोपिक ‘मां वंदे’


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पूरी दुनिया से उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें शुभकामनाएँ दे रहा है। इसी बीच साउथ सिनेमा ने पीएम मोदी को खास गिफ्ट दिया है। जानकारी के मुताबिक मलयालम सिनेमा की तरफ से उनकी बायोपिक ‘मां वंदे फिल्म’ का एलान हुआ है। यह खबर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री दोनों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

मां वंदे फिल्म – पीएम मोदी की जीवन गाथा

 

पीएम मोदी बायोपिक का नाम ‘मां वंदे फिल्म’ रखा गया है, जिसमें उनके संघर्ष और सफलता की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। यह मूवी नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की नरेंद्र मोदी जीवन गाथा को दर्शाएगी। हिंदी सिनेमा में पहले भी मोदी पर फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन अब मलयालम सिनेमा और साउथ फिल्म इंडस्ट्री मिलकर इसे बड़े स्तर पर बना रही है।

 

उन्नी मुकुंदन निभाएंगे मोदी का किरदार

 

‘मार्को’ फिल्म से मशहूर हुए सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन को इस पीएम मोदी बायोपिक में कास्ट किया गया है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की और PM मोदी 75वां जन्मदिन पर उन्हें बधाई भी दी। इस मलयालम मूवी मां वंदे के पोस्टर में उन्नी मुकुंदन की झलक पहले ही फैंस के बीच वायरल हो चुकी है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

 

मां वंदे फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च होते ही साउथ सिनेमा और बॉलीवुड फैंस के बीच वायरल हो गया। इस पोस्टर में उन्नी मुकुंदन को पीएम मोदी के लुक में देखा जा सकता है। पोस्टर के साथ-साथ उन्होंने अपनी मोदी जी से हुई मुलाकात भी शेयर की। इस पोस्ट से साफ है कि ये फिल्म सिर्फ एक पीएम मोदी बायोपिक नहीं बल्कि उनकी पूरी नरेंद्र मोदी जीवन गाथा का सिनेमाई रूप होगी।

 

मोदी और उनकी मां हीराबेन का रिश्ता

 

मलयालम मूवी मां वंदे की कहानी का सबसे अहम हिस्सा मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी का रिश्ता होगा। मेकर्स ने कहा है कि इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे उनकी मां ने उनके संघर्ष में हमेशा साथ दिया। यानी मां वंदे फिल्म केवल एक राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि भावनात्मक सफर भी होगी। यही कारण है कि साउथ सिनेमा इस बायोपिक को स्पेशल बनाने में जुटा है।

 

डायरेक्शन और तकनीकी टीम

 

 जानकारी के मुताबिक फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच कर रहे हैं। सिनेमेटोग्राफी के लिए केके सेंथिल कुमार (बाहुबली फेम), म्यूजिक के लिए रवि बसरूर, एडिटिंग के लिए श्रीकर प्रसाद और प्रोडक्शन डिजाइन के लिए साबू सिरिल को जोड़ा गया है। यानी मां वंदे फिल्म पूरी तरह से एक ग्रैंड विजुअल ट्रीट होगी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज टेक्नीशियंस इस प्रोजेक्ट को संभाल रहे हैं।

 

पैन-इंडिया और इंटरनेशनल रिलीज

 

 जानकारी के मुताबिक  मेकर्स ने कहा है कि मां वंदे फिल्म को केवल मलयालम सिनेमा तक सीमित नहीं रखा जाएगा। यह साउथ सिनेमा से निकलकर हिंदी, अंग्रेजी और हर भारतीय भाषा में रिलीज होगी। इसका मतलब है कि यह पीएम मोदी बायोपिक पैन-इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी। मेकर्स इसे वीएफएक्स और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर तैयार कर रहे हैं।

 

बॉलीवुड और साउथ का कनेक्शन

 

पहले विवेक ओबेरॉय की फिल्म में मोदी का किरदार बॉलीवुड में दिखाया गया था। लेकिन अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री और मलयालम सिनेमा इस कहानी को नए अंदाज़ में पेश करने जा रही है। इससे साफ है कि पीएम मोदी बायोपिक का आकर्षण सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि सिनेमा की दुनिया में भी खास महत्व रखता है।

 

उन्नी मुकुंदन का इमोशनल पोस्ट

 

PM मोदी 75वां जन्मदिन पर उन्नी मुकुंदन ने अपने पोस्ट में लिखा – “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं मां वंदे फिल्म में मोदी जी का किरदार निभा रहा हूं। बचपन में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखा और बाद में 2023 में उनसे मुलाकात ने मेरी जिंदगी बदल दी। उनके शब्द ‘झूकवाणु नाही’ (कभी झुकना नहीं) मेरे लिए जीवन मंत्र बन गए हैं।” यह पोस्ट अब साउथ सिनेमा और बॉलीवुड फैंस दोनों के बीच ट्रेंड कर रहा है।

 

कुल मिलाकर, PM मोदी 75वां जन्मदिन पर आई यह घोषणा देशभर के लिए खास है। पीएम मोदी बायोपिक मां वंदे फिल्म सिर्फ एक मूवी नहीं बल्कि उनकी पूरी नरेंद्र मोदी जीवन गाथा का शानदार सिनेमाई रूप होगी। साउथ सिनेमा और मलयालम सिनेमा मिलकर इसे एक ग्रैंड प्रोजेक्ट बना रहे हैं। फैंस को अब इंतजार है उस दिन का जब यह मलयालम मूवी मां वंदे पर्दे पर आएगी और मोदी जी की कहानी को बड़े परदे पर जिंदा कर देगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?