Dark Mode
  • day 00 month 0000
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'HAQ' की रिलीज डेट हुई आउट

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम ( Yami Gautam)  की फिल्म 'HAQ' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। बॉलीवुड के इस नए कोर्टरूम ड्रामा में दोनों सितारे पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, HAQ फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म शाहबानो बनाम अहमद खान केस से प्रेरित है और महिलाओं के अधिकार और पर्सनल लॉ जैसे संवेदनशील मुद्दों को सामने लाती है।

 

फिल्म HAQ में इमरान हाशमी और यामी गौतम की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर दिखाई देगी। इमरान हाशमी इस फिल्म में नैतिक और पेशेवर संघर्ष से जूझते वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि यामी गौतम एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो न्याय की लंबी लड़ाई में अडिग है। HAQ फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन काम अब पूरा हो चुका है और फिल्म को लेकर क्रू काफी उत्साहित है।

 

निर्देशक सुपर्ण वर्मा की इस HAQ फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का टीज़र भी जल्द ही रिलीज होगा, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। HAQ सिनेमाघर में रिलीज होने से पहले ही लोगों के बीच फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है।

 

इमरान हाशमी ने पिछली बार 'टाइगर 3' में विलेन का किरदार निभाया था, जबकि यामी गौतम 'आर्टिकल 370' और 'OMG 2' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी हैं। इस फिल्म में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। HAQ फिल्म न सिर्फ कोर्टरूम ड्रामा है, बल्कि समाज में चर्चा और विमर्श पैदा करने वाली फिल्म भी है। 7 नवंबर 2025 को HAQ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और फिल्म के विषय, किरदारों और कहानी के कारण बॉलीवुड दर्शक इसे बड़े उत्साह से देखेंगे। इमरान हाशमी और यामी गौतम की यह जोड़ी दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा की सच्चाई और भावनात्मक गहराई का अनुभव कराएगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?