Dark Mode
  • day 00 month 0000
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर हुआ जारी, वरुण-जाह्नवी की फिल्म में प्यार, ड्रामा और कॉमेडी का तड़का

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर हुआ जारी, वरुण-जाह्नवी की फिल्म में प्यार, ड्रामा और कॉमेडी का तड़का

वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ की अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर आखिरकार सामने आ चुका है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म में वरुण-जाह्नवी की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है। इस कॉमेडी फिल्म में रोमांस, ड्रामा और मस्ती का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

 

ट्रेलर में गूंजी 'जियो रे बाहुबली' की आवाज


ट्रेलर की शुरुआत धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक और 'जियो रे बाहुबली' की आवाज के साथ होती है। वरुण धवन का किरदार सनी, अनन्या (सान्या मल्होत्रा) को फिल्मी अंदाज में प्रपोज करता है, क्योंकि उसकी फेवरेट फिल्म ‘बाहुबली’ है। हालांकि अनन्या का किरदार सनी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर देती है। इसके बाद कहानी में एंट्री होती है तुलसी (जाह्नवी कपूर) और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड विक्रम (रोहित सराफ) की, जिससे सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में कॉमेडी और रोमांस का तड़का लग जाता है।

 

मनीष पॉल का मस्ती भरा अंदाज


नया मोड़ तब आता है जब सनी और तुलसी मिलकर अपने एक्स को पाने की योजना बनाते हैं। वे अपना लुक बदलते हैं और सोशल मीडिया पर रील्स बनाते हैं। मनीष पॉल फिल्म में वेडिंग प्लानर के रोल में एंट्री लेते हैं और हंसी का तड़का लगाते हैं। इस दौरान सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ट्रेलर में हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी और इमोशन का सही मेल देखने को मिलता है।

 

ट्रेलर का रोमांच और ट्विस्ट


वरुण और जाह्नवी अपने-अपने एक्स को देखकर असहज हो जाते हैं और फिर दोनों मिलकर पुराने प्यार को वापस पाने के लिए मजेदार तरकीब अपनाते हैं। ट्रेलर के अंत में सनी को यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि वह अपने सच्चे प्यार के लिए सान्या के पास जाए या तुलसी (जाह्नवी) को चुने। यही ट्विस्ट सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को खास बनाता है और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचेगा।

 

फिल्म के बारे में जानें


शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक रोमांटिक कॉमेडी है। धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट की यह फिल्म 2 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में वरुण-जाह्नवी के साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म फैमिली ऑडियंस के लिए एंटरटेनिंग अनुभव देने वाली है।

 

क्या खास है ट्रेलर में


ट्रेलर में वरुण-जाह्नवी की जोड़ी अपने एक्स की शादी रोकने के लिए मजेदार तरकीबें अपनाती है। कई रोमांटिक और कॉमिक सीन दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। मस्ती, रोमांस और बॉलीवुड ट्विस्ट के साथ यह कॉमेडी फिल्म फैमिली और युवा ऑडियंस दोनों को लुभाने के लिए तैयार है।

 

अगर आप इस दशहरे सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मजा लेना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए वरुण-जाह्नवी की नई रोमांटिक कॉमेडी के लिए। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और ट्विस्ट का सही मिश्रण है, जो दर्शकों को थिएटर्स में बैठने पर मजबूर करेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?