
ऐश्वर्या राय की आपत्तिजनक AI तस्वीरों पर एक्ट्रेस ने अदालत का दरवाजा खटखटाया
-
Anjali
- September 9, 2025
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ऐश्वर्या राय का आरोप है कि उनकी AI तस्वीरें और उनकी इमेज का उनके अनुमति के बिना व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल करके कॉपी, मग और टी-शर्ट जैसी वस्तुएं बेची जा रही हैं। यह मामला अब AI-generated controversy बन गया है और एक्ट्रेस ने अदालत में legal action की मांग की है।
फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए ऐश्वर्या राय अपने परिवार और बेटी की परवरिश में व्यस्त हैं, लेकिन AI तस्वीरें और आपत्तिजनक तस्वीरें उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखती हैं। मंगलवार को उन्होंने अदालत में अर्ज़ी दाखिल करते हुए कहा कि कुछ लोग उनके नाम, चेहरे और AI-generated controversial content का इस्तेमाल बिना अनुमति के कर रहे हैं।
ऐश्वर्या राय की याचिका में कहा गया है कि ये सभी तस्वीरें फेक और AI जेनरेटेड हैं और इन्हें व्यवसायिक लाभ के लिए बेचा जा रहा है। उनका कहना है कि इस तरह के प्लेटफॉर्म उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। उनके वकील संदीप सेठी ने कोर्ट में दलील दी कि किसी को भी ऐश्वर्या राय की छवि, नाम या व्यक्तित्व का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है।
जानकारी के मुताबिक अदालत में पेश होकर ऐश्वर्या राय ने बताया कि उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल अश्लील उद्देश्यों के लिए भी किया जा रहा है। उनके नाम और चेहरा लगाने वाले प्लेटफॉर्म पैसे कमा रहे हैं और इस तरह की AI तस्वीरें इंटरनेट पर फैल रही हैं। वकील ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके व्यक्तित्व और नाम का आपत्तिजनक तस्वीरों में इस्तेमाल किया जा रहा है।
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस तेजस करिया ने मौखिक रूप से संकेत दिया कि वह डिफेंडेंट्स को चेतावनी देने के साथ अंतरिम आदेश पारित कर सकते हैं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष और 15 जनवरी, 2026 को अदालत में तय की।
ऐश्वर्या राय ने 1997 में फिल्म 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों और विज्ञापनों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिन प्रोडक्ट्स पर उनकी AI-generated तस्वीरें इस्तेमाल हुई, उनके लिए उनसे अनुमति नहीं ली गई। इस मामले में उन्होंने अदालत से आग्रह किया है कि उनके व्यक्तित्व और AI तस्वीरें की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस मामले के जरिए ऐश्वर्या राय ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना अनुमति उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल करना और AI-generated आपत्तिजनक तस्वीरें बनाना गैरकानूनी है। उनका यह कदम legal action और बॉलीवुड में AI misuse के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मिसाल बन गया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2088)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (342)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (856)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (640)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (492)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (258)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (376)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (47)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..